100 से ज्यादा स्कूलों के विद्यार्थी सुनेंगे पीएम मोदी के मन की बात

 बोर्ड परीक्षा हर विद्यार्थी के लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं होती है, परीक्षा को लेकर छात्र काफी तनाव में रहते हैं और तनाव में आकर कई छात्र खुदखुशी तक कर लेते हैं। बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों को तनाव मुक्त करने के इरादे से सूरत के करीबन 100 से ज्यादा स्कूलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनाई जाएगी।100 से ज्यादा स्कूलों के विद्यार्थी सुनेंगे पीएम मोदी के मन की बात

सूरत में स्कूली बच्चे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने के लिए एकत्रित होंगे।यूं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात रेडियो पर कहते रहते हैं। कुछ दिनों पहले पीएम ने अपने मन की बात में बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने के लिए सुझाव दिए थे। अब जल्द ही कुछ दिनों बाद बोर्ड की परीक्षा आने वाली है, ऐसे में परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं अभी से तनाव में चल रहे हैं।

उनका तनाव कम करने के लिए सूरत की मजूरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हर्ष संघवी ने पीएम के उन सुझावों को छात्र-छात्राओं तक पहुंचाने के लिए तीन एलईडी ट्रेलर रथ तैयार किए हैं, जिसमें पीएम के मन की बात प्ले कर छात्रों को सुनाई जाएगी। सूरत के वनिता विश्राम स्कूल से हजारों की संख्या छात्रों की मौजूदगी में पहले रथ को सूरत के कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाई थी। पीएम के मन की बात को बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं तक पहुंचाने के लिए इस पद्धति को कलेक्टर विधायक रामबाण साबित होंगे।

प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए पीएम ने कुछ सुझाव दिए थे। उन सुझावों को छात्रों के मन तक पहुंचाने लिए भाजपा विधायक ने इस तरह के तीन ट्रेलर रथ तैयार किए हैं। इन ट्रेलर रथों में एक बड़ी एलईडी लगाई गई है। इस एलईडी में पीएम के वो मन की बात प्ले की जाएगी जिसमें उन्होंने बोर्ड की परीक्षा के छात्र-छात्राओं को टिप्स दिए हैं।

बोर्ड की परीक्षा को लेकर पीएम के मन की बात सुनने वाली छात्राओं का मानना है कि पीएम के मन की बात बोर्ड की परीक्षा देने की तैयारी में उन्हें काफी मदद मिलेगी। पीएम के मन की बात को बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं तक पहुंचाने का प्रयास करने वाले भाजपा विधायक की इस पहल से अगर बोर्ड की परीक्षा देने वाले सूरत के विद्यार्थियों को सीख मिलती है तो प्रयोग को सफल ही माना जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button