10 महीनों में 8 बार बेची गयी नाबालिग लड़की, 100 बार से ज्यादा किया दुष्कर्म

नई दिल्ली : इराक में एक नाबालिग लड़की को 10 महीने में 8 बार बेचा गया। इस दौरान बच्ची का 100 से ज्यादा बार उसका रेप किया गया। लड़की बेहद डरी हुई और उसने अपने शरीर को जला लिया है।

हमेशा साथ रखें पैन कार्ड वरना नहीं हो पायेंगे ये काम….10 महीनों में 8 बार बेची गयी नाबालिग लड़की, 100 बार से ज्यादा किया दुष्कर्म

यह यजीदी लड़की इराक के रिफ्यूजी कैंप में दो हफ्तों से छिपी हुई थी। जब उसे अपने टेंट के बाहर आईएस के लड़कों की आवाज सुनाई दी तो उसकी रूह कांप गई। उसे अपने साथ हुई वहशत और हैवानियत याद आ गई, जब आईएस के लड़ाकों ने उसके शरीर को नोच दिया था। वह फिर से वही सब नहीं सहन कर सकती थी।  उसने सोचा कि अपने आप को ऐसा बदशक्ल कर लूं कि मुझे कोई देखना ही ना चाहे। यह सोचकर यास्मीन ने अपने ऊपर केरोसीन डाला और आग लगा ली। यास्मीन के बाल और चेहरा जल गए। उनकी नाक, होंठ और कान पूरी तरह पिघल गए।जर्मनी के डॉक्टर यान इल्हान किजिलहान को यास्मीन इसी हालत में पिछले साल उत्तरी इराक के एक रिफ्यूजी कैंप में मिली थी। शारीरिक रूप से तो वह पूरी तरह नकारा हो ही चुकी थी, मानसिक तौर पर भी वह इस कदर डरी हुई थी कि डॉक्टर को अपनी ओर आते देख चिल्लाने लगी थी कि कहीं उसके अपहरणकर्ता ही तो नहीं आ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button