निर्माण के 10 साल बाद रिलीज हुई ‘नाम’
अजय देवगन के ऐक्शन थ्रिलर की याद दिला रही फिल्म
लखनऊ : एक दौर था जब बॉलीवुड में ऐक्शन थ्रिलर फिल्में लगातार आ रही थीं और उनमें भी उस दौर में अजय देवगन जैसे अभिनेताओं का बोलबाला था। फ़िल्म ‘नाम’ भी एक बेहतरीन ऐक्शन थ्रिलर फ़िल्म है जिसमें अजय देवगन का वही अंदाज है। फ़िल्म में ऐक्शन के साथ इमोशन भी है। राजधानी लखनऊ के सिनेमा हाल में फिल्म रिलीज हुई। हालांकि फिल्म निर्माण के 10 साल बाद भले ही रिलीज हुई हो लेकिन इसकी तासीर देखकर कोई भी इसका अहसास नहीं कर पायेगा। फ़िल्म में मनोरंजन का भी भरपूर ख्याल रखा गया है। यूं तो निर्देशक अनीस बज्मी ऐक्शन कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं लेकिन एक बेहतरीन क्राइम स्टोरी को उन्होंने काफी खूबसूरती से फ्रेम दर फ्रेम सजाने का काम किया है। फ़िल्म में ऐक्शन के साथ साथ प्यार, फेमिली, रोमांस और थ्रिल का भरपूर समिश्रण दर्शकों को देखने को मिलेगा।
कहानी की बात की जाए तो यह पूरी तरह अजय देवगन के किरदार शेखर के इर्दगिर्द ही घूमती हुई नजर आती है। इस फ़िल्म में ताजगी है और दर्शकों के भरपूर मनोरंजन की भरपूर गारंटी है। फिल्म अजय देवगन के किरदार शेखर की कहानी बताती है कि एक भीषण गैंगवॉर के दौरान मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के बाद मनाली में वो अपने ज़िन्दगी की नए सिरे से शुरुआत करता है। अब इस नई जिंदगी में शेखर की एक पत्नी और बेटी भी है। अचानक तीन साल बाद उसका पुराना अतीत सामने आ जाता है, जिसके बाद वह अपनी ज़िन्दगी के उस पहलू के बारे में जानने के लिए मुंबई चला जाता है जिसे वह भूल चुका है।
अभिनय पक्ष की बात की जाए तो अजय देवगन अपने अभिनय से ऐक्शन थ्रिलर के दिनों की याद ताजा कर देते हैं, वहीं उनकी पत्नी के किरदार में समीरा रेड्डी के काम की भी आप तारीफ करेंगे। फ़िल्म में भूमिका चावला विजय राज, यशपाल शर्मा, और राहुल देव ने भी बखूबी अभिनय किया है। कुल मिलाकर यह फ़िल्म नए दौर में पुराने समय का एंटरटेनमेंट पैक्ड धमाका है जिसे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होने वाला है। इस फ़िल्म में हिमेश रेशमिया का संगीत भी एकबार सुनने योग्य अवश्य है जिसमे समीर के बोल काफी आकर्षक लग रहे हैं। अनीस बज्मी और हुमायूं मिर्जा द्वारा लिखित फ़िल्म और अनिल रुंगटा द्वारा निर्मित यह नाम लंबे समय तक अपने बेहतरीन एक्शन थ्रिलर प्रेजेंटेशन के लिए जानी जाएगी।