चाय पीते ही 10 मिनट बाद शरीर के भीतर होता है कुछ ऐसा जिसे जानकर आपके उड़ जाएगे होश..

सोशल मीडिया पर आजकल मीम का बड़ा दबदबा है.. जो इसे मेमे कहते हैं उन्हें बता दूं कि ये Meme (मीम) है. खैर, फेसबुक पर चाय को लेकर बनाए गए मीम काफी शेयर किए जाते हैं. चाय की फैन फॉलोविंग कितनी है ये शायद गिनती भी नहीं की जा सकती है. इसी तरह का एक मीम देखकर मन में ख्याल आया. ग्रीन टी, व्हाइट टी, ब्लैक टी, लेमन टी और भी न जाने कितने हैं चाय के प्रकार और उसके दीवाने.. लेकिन इसे पीने से सेहत पर क्या असर पड़ता है? iChowk.in अपनी खास सीरीज ‘स्वाद बनाम सेहत’ के चलते ऐसी कई स्टोरीज लेकर आया है जिसमें खाने और उससे होने वाले असर की जानकारी दी जाएगी. इसी कड़ी में आज बात करते हैं चाय की..

चाय पीने के फायदे गिनवाने वाले तर्क भी बहुत हैं. अगर सिर्फ उन बदलावों को देखा जाए जो चाय पीने के कारण शरीर में होते हैं तो चाय पीने के कारण शरीर में ऐसा होता है…

अगर चेहरे पर दिखने लगे ये लक्षण, तो जान लें जवानी में…

गर्म चाय, लेकिन ठंडा शरीर…

चाहें सर्दी का मौसम हो या गर्मी का चाय पीने के बाद शरीर हल्का सा ठंडा हो जाता है. इसका कारण है कैफीन. इस कैमिकल से फैट एनर्जी में बदलता है और पसीना आता है. हालांकि, इससे बहुत ज्यादा गर्मी नहीं लगेगी, लेकिन फिर भी शरीर ठंडा हो जाएगा. कुछ खास तरह की चाय से फैट जल्दी बर्न होता है… यही वजह है कि पतले होने के लिए लोग ग्रीन टी पीते हैं…

Back to top button