जानिए कैसे 10 हजार की नौकरी करने वाली आमिर खान की पत्नी बनी अरबों की मालकिन

आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्‍तान’ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। पर हम बात कर रहे हैं आमिर खान की पत्नी किरण राव के बारे में। जानें, खास बातें…

किरण राव आमिर की हर फिल्म में उनके साथ नजर आती हैं। किरण आमिर को फिल्म की कहानी चुनने में भी मदद करती हैं। आमिर की तरह ही किरण भी काफी वर्सटाइल हैं। किरण कई फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुकी हैं। आइए जानते हैं किरण के बारे में कुछ ऐसी बातें जिसके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे। 
साल 2005 में आमिर ने रीना से शादी कर ली थी। फिल्म ‘लगान’ में किरण को 10 हजार रुपए सैलरी पर रखा गया था। उन्हें 11 ब्रिटिशर, 11 इंडियन और 1500 गांव वालों को संभालना होता था। लगान के अलावा किरण ने ‘डेली बेली’, ‘धोबी घाट’, और ‘पीपली लाइव’ जैसी फिल्मों का भी डायरेक्‍शन किया है।

किरण काफी स्ट्रेट फॉरवर्ड हैं। अपनी बात खुलकर रखती हैं। आमिर की पहली पत्नी के बारे में बताते हुए किरण कहती हैं कि वो फिल्म के सेट पर आती हैं। अपनी राय देती हैं और हम उनकी बातों को समझ फिल्म में कुछ बदलाव भी करते हैं। किरण और रीना अच्छी दोस्त के तौर पर जानी जाती हैं।

 आमिर की वो अदा जिसने किरण को उनसे प्यार करने को मजबूर कर दिया वो था उनका सेंस ऑफ ह्यूमर। किरण ने एक इंटरव्यू में कहा था कि आमिर का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है। साथ ही उन्हें हर क्षेत्र के बारे में काफी अच्छा ज्ञान है। इसके अलावा आमिर का चीजों को देखने का नजरिया हमेशा पॉजिटिव रहता है।

 

Back to top button