10 जून दिन शनिवार का पञ्चांग: जानिए आज किसके बिगड़े काम बनायेंगे शनिदेव

आज का पञ्चांग

।आप सबका मंगल हो 10 जून दिन शनिवार ।


10 जून दिन शनिवार का पञ्चांग: जानिए आज किसके बिगड़े काम बनायेंगे शनिदेव तु-ग्रीष्म

माह-आषाढ़ 
सूर्य-उत्तरायण
सूर्योदय:-05:14
सूर्यास्त:-06:46
राहूकाल (राहुकाल- प्रातः 9 बजे से 10.30 बजे तक)
01:30से03:00तक
तिथि:-द्वितीय तिथि
पक्ष:-कृष्ण पक्ष
दिशाशूल-पूर्व

।।आज का राशिफल।।

( चे, चो,ला,ली,लू,ले,लो,कू,अ)

मेष (Aries): आपका कार्य भार बढे़गा और आमदनी के सूत्र भी कारगर सिद्ध होंगे। आज का दिन थोड़ा स्लो है। ऑफिस में काम को धीरे-धीरे करेंगे तो फायदे हो ही जाएंगे। पढ़ाई लिखाई में ध्यान दें। प्रॉपर्टी का लाभ मिलेगा और असरदार लोगों के अनुभव का फायदा भी मिलेगा।

सुझाव:-आप इस माह दो मुखी रुद्राक्ष धारण करें उत्तम होगा।

शुभरंग:-पीला

( व,वी,वू,वे,वो,वि, ओ,उ,ए, इ)

वृषभ (Taurus): आज का दिन लकी रहेगा। बिजनस और इनवेस्टमेंट में टेंशन खत्म होगी। खास लोगों से कॉन्टैक्ट बढे़गा और घूमने फिरने और मनोरंजन का सुख भी मिलेगा। डेली रूटीन और खाने पीने का पूरा प्रोग्राम व्यवस्थित तरीके से बनाएं। इच्छाएं पूरी होंगी।

सुझाव:-आप इस माह चौदह मुखी या चार मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

शुभरंग:-लाल

( क, की,कू,के,को,घ,हा, छ)

मिथुन (Gemini): आपको आज अपनी जिम्मेदारियों का अच्छी तरह से निर्वहन करना होगा, तभी अच्छी सफलता मिलेगी। आज का दिन थोड़ा सावधानी से चलने का है। आस-पास के लोगों से बहसबाजी में न उलझें, कहा-सुनी हो सकती है। किसी शुभ मांगलिक कार्य में जाने का मौका मिलेगा।

सुझाव:-आप इस माह पाँच मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

शुभरंग:-फिरोजी

( ही,हू, हे, हो,डा, डी, डे, डो)

कर्क ( Cancer): आपका कार्य क्षेत्र बदल सकता है लेकिन इससे कुछ न कुछ फायदा ही होगा। आपके लिए आज का दिन सामान्य रिजल्ट देने वाला होगा। ऑपोजिट सेक्स के साथ समय अच्छा गुजरेगा। ईमानदारी से बनाए गए रिश्ते लंबे समय तक आपका साथ निभाएंगे।

सुझव:-इस माह आप छ मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

शुभरंग:-गुलाबी

(म,मी, मू,में,मो,टा, टी,टू, टे )

सिंह (Leo): आज का दिन आपके लिए काफी दिलचस्प है। मीडिया और विज्ञापन प्रचार के कार्यों में आपकी व्यस्तता बढ़ सकती है। आज का दिन काफी बिजी रहेगा। मेहनत के बाद उसका फल मिल जाएगा। अपने पार्टनर के साथ शाम का स्पेशल प्रोग्राम कामयाब होगा। इज्जत बढे़गी।

सुझव:-आप इस माह नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

शुभरंग:-सुनहला

( प,पी,पू,पे,पो,ष,म,टो, ठ )

कन्या (Virgo): अच्छी आमदनी के आसार नजर आ रहे हैं। प्रयास करते रहे तभी सफलता अवश्य मिलेगी । आज का दिन खुशगवार बीतेगा। बार बार लाभ के मौके मिलेंगे। किसी असरदार शख्स पर पैसा खर्च होगा। पढ़ाई लिखाई में मन लगेगा। जीवन की दिशा नया मोड़ लेगी । रुकावटें हटती जाएंगी।

सुझव:-आप इस माह तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

शुभरंग:-फिरोजी

( रा,री,रु ,रे,रो,ता,तू, ते,तो )

तुला (Libra): कुछ कानूनी और व्यवस्था संबंधी डॉक्युमेंट भी आपने जानकारों की मदद से तैयार करने हैं। आपके लिए आज का दिन ऐक्टिव है। पैसे की परेशानियां सुलझ जाएंगी। नए मकान और गाड़ी का सुख मिलेगा। हेल्थ से जुड़ी परेशानियां हल हो जाएंगी। किसी खास व्यक्ति से परिचय होगा और बिजनस में फायदा पहुंचेगा।

सुझव :-आप इस माह दो मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
शुभरंग:-आसमानी

(न,नी, नू, ने,नो,तो,या,यी, यू )

वृश्चिक (Scorpio): जीवनसाथी के मामले में आप आज ज्यादा चिंतित रह सकते हैं। यदि कोई आपके दिल की बात को समझने वाला नहीं है तो भी निराश नहीं होंगे। आज का दिन प्रॉडक्टिव है। थोड़ी सी मेहनत से ही सम्मान मिलेगा और संतोष भी मिलेगा। अच्छे व्यवहार से नए दोस्त बनेंगे और नये प्रॉजेक्ट पर काम भी शुरू हो जाएगा।

सुझव:-आप इस माह पाँच मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

शुभरंग:- नीला

( ये, यो,भ, भी, भू, ध,फ़,ढ, भे )

धनु (Sagittarius): सफलता प्राप्त करने के लिए छोटा काम भी एक अच्छी शुरुआत दे सकता है। आज का दिन आपके लिए अच्छा है। राजनैतिक गतिविधियां बढेंगी। किसी अनुभवी व्यक्ति से लाभ उठाएं लेकिन उस पर धन खर्च होगा। पढ़ाई लिखाई में दिल लगेगा। जीवन की दिशा नया मोड़ लेगी।

सुझाव:-आप इस माह सात मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

शुभरंग:-क्रीम

(भे, भो,जा,जी,जे,ख, खी, खे, खो,ग,गी )

मकर (Capricorn): सगे संबंधियों का सहयोग मिल जाए तो किसी चालू किस्म के बिजनस को भी आप अपनी इनकम का सोर्स बना सकते हैं। छोटे मोटे झगडे़ दिन के पहले हिस्से में सिर उठाएंगे लेकिन आपकी सूझबूझ से जल्द ही नष्ट हो जाएंगे। बढ़ते खर्च पर लगाम लगेगी। अधिक मेहनत करेंगे और अपने व्यवहार में सुधार करेंगे तो फायदे में रहेंगे ।

सुझाव:-आप इस माह बारह मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

शुभरंग:-श्वेत

( सा, सी,शू,,से,सो,ग, गे, गो,दा )

कुंभ (Aquarius): अकर्मण्यता यानी कुछ न कर सकने की धारणा बिल्कुल ही गलत आइडिया है। यदि आपके गार्जियन आपको पूरा संरक्षण दे रहे हैं तो आपको उनकी भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। आज खाने पीने में ज्यादा ध्यान दें। बाहर के खाने से बचें। ऑफिस में अपने विरोधी के षडयंत्र से सावधान रहें।

सुझव:-आप इस माह नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

शुभरंग:-नारंगी

(दे,दो,दी,दू,चा, ची,थ,झ )

मीन (Pisces): यदि कोई विरोधी आपके रास्ते पर अड़ा है तो अपना रास्ता तत्काल बदल लें। आज का दिन शुभ है। अच्छे और असरदार लोगों का साथ मिलेगा। अपने प्रेमी से आज मिलन होगा। दिन भर उत्साह बना रहेगा। परिवार में सुख शांति भी बनी रहेगी। कुछ असमंजस के कारण मुनाफे के रास्ते में अड़चन आ सकती है।

सुझव:-आप इस माह आप 11 मुखी धारण करें।

शुभरंग:-धानी

●आज के दिनकाविशेष महत्व ●

1 आज ज्येष्ठ माह शुक्लपक्ष चतुर्दशी तिथि है।
2 आज विवाह मुहूर्त है।

★प्रेरणा दाई चौपाई★

जथा अंनत राम भगवाना।
तथा कथा कीरति गुन नाना।।

अर्थ:-गोस्वामी तुलसी दास जी कहते है जैसे प्रभू श्री राम अनंत हैं ठीक उसी प्रकार प्रभू श्री राम की कथा कीर्ती भी अनन्त है।

अस्तु”राम ही अनंतानन्त हैं।

◆इति शुभम◆

||आचार्य स्वामी विवेकानंद||
|| श्री अयोध्या धाम ||
||श्रीरामकथा,श्रीमद्भागवत कथा व्यास व ज्योतिर्विद ||
संपर्क सूत्र:-9044741252

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button