10 अंकों का ही रहेगा मोबाइल नंबर, अफवाह से बचें, जानें सच्चाई

पिछले दो दिनों से खबरें चल रही हैं कि जल्द ही आपका मोबाइल नंबर बदलने वाला है। सरकार 10 अंकों के मोबाइल नंबर्स को हटाकर 13 अंकों का नया नंबर जारी करने की तैयारी में है। यह खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि दूरसंचार मंत्रालय ने सभी राज्यों को 13 अंकों वाले मोबाइल नंबर M2M (मशीन-टू-मशीन) के संबध में दिशानिर्देश भी जारी कर दिए हैं। अगर आपको भी यह मैसेज मिला है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है।