10 सबसे मूल्यवान फर्मों में से सात का बाजार पूंजीकरण कई लाख करोड़ रुपये बढ़ा

बीते हफ्ते में देश की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से सात का बाजार मूल्यांकन 1.55 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। घरेलू इक्विटी में सकारात्मक ट्रेंड के चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। पिछले हफ्ते, BSE बेंचमार्क 259.69 अंक या 0.30 प्रतिशत चढ़ा। गुरुवार को, 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 85,290 पॉइंट के साथ अपने 52-हफ्ते के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया।
ये कंपनियां रहीं फायदे में
शीर्ष-10 कंपनियों में से, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) फायदे में रहीं, जबकि HDFC बैंक, ICICI बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मूल्यांकन में गिरावट आई। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 46,687 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका बाजार मूल्यांकन बढ़कर 19 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया। टीसीएस का मार्केट कैपिटलाइजेशन (mcap) 36,126 करोड़ रुपये बढ़कर 11,08,021 करोड़ रुपये हो गया।
इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 34,938 करोड़ रुपये बढ़कर 6,33,712 करोड़ रुपये हो गया, और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 13,892 करोड़ रुपये बढ़कर 8,34,817 करोड़ रुपये हो गया। बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 11,947 करोड़ रुपये बढ़कर 6,77,846 करोड़ रुपये हो गया, जबकि भारती एयरटेल का मार्केट कैप 9,779 करोड़ रुपये बढ़कर 11,57,014 करोड़ रुपये हो गया।
एलआईसी को भी हुआ फायदा
LIC ने 2,340 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका बाजार मूल्यांकन 5,62,513 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, ICICI बैंक का मार्केट कैप 43,744 करोड़ रुपये घटकर 9,82,746 करोड़ रुपये रह गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का वैल्यूएशन 20,523 करोड़ रुपये घटकर 5,91,486 करोड़ रुपये हो गया, और HDFC बैंक का वैल्यूएशन 11,983 करोड़ रुपये घटकर 15,28,227 करोड़ रुपये रह गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान घरेलू कंपनी बनी हुई है, उसके बाद HDFC बैंक, भारती एयरटेल, TCS, ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और LIC का नंबर आता है।





