1 घंटा 55 मिनट की फिल्म OTT पर निकली Most Watched

ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज देखना ऑडियंस को काफी पसंद आता है। हर हफ्ते ऑनलाइन कुछ ना कुछ नया रिलीज होता रहता है। हाल ही में ओटीटी पर एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई है जिसकी कहानी चर्चा की विषय बन गई है।

1 घंटा 55 मिनट की इस मूवी ने आटोटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर जनता के दिलों को जीत लिया है। आइए जानते हैं यहां किस फिल्म की बात हो रही है और यह कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है।

ओटीटी का मोस्ट वॉच थ्रिलर
अक्सर देखा जाता है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म लेटेस्ट फिल्में और वेब सीरीज को देखने के लिए हर कोई उत्साहित नजर आता है। कुछ थ्रिलर आया-गया का काम करते हैं तो कुछ लंबे समय तक फैंस की पहली पसंद बने रहते हैं। हाल ही में आई एक फिल्म भी कुछ इसी तरह का काम करती हुई आगे बढ़ रही है। जिस फिल्म के बारे में यहां जिक्र किया जा रहा है, वह एक सच्ची घटना से प्रेरित है।

मूवी में दिखाया गया है कि राजधानी दिल्ली का एक पुलिस ऑफिसर शहर में हुए बम धमाके से परेशान है, जोकि दो इंटरनेशनल देशों की आपसी दुश्मनी की वजह से हुआ है। वह पुलिस वाला इस हमले के पीछे की सच्चाई को हर हाल ही में बाहर लाना चाहता है, जिसमें उसके साथ कुछ और पुलिस वाले देते हैं।

मामले की तह तक पहुंचने के लिए वह पुलिस ऑफिसर दूसरे देश पहुंच जाता है, जहां उसको राजनीति के षडयंत्र के चलते अपने और अन्य देश से धोखा मिलता है, जिसकी वजह से वह वहां फंस जाता है। अब वह दोबारा अपने मुल्क वापस आ पाता है या नहीं और वहां कैसे सर्वाइव करता है।

उसके लिए आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर हाल ही में रिलीज हुई सुपरस्टार जॉन अब्राहम की लेटेस्ट फिल्म तेहरान (Tehran) को देखना पड़ेगा। जी हां 2012 में दिल्ली इजरायली दूतावास के पास हए बम धमाके की कहानी और इसके लिए जो अनऑफिशियल ऑपरेशन तेहरान चलाया गया था। वह आपको इस मूवी में देखने को मिलेगी।

आईएमडीबी से मिली शानदार रेटिंग
बेहतरीन कहानी और स्टार कास्ट की जबरदस्त एक्टिंग के दम पर फिलहाल तेहरान ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर मोस्ट वॉट बन गई है। इतना ही नहीं इस स्पाई थ्रिलर फिल्म को आईएमडीबी की तरफ से 7.6/10 की कमाल की रेटिंग भी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button