फेसबुक भारत में 1 घंटे ठप्प…अकाउंट हुआ हैक, यूजर्स में मचा हड़कंप

शनिवार को भारत में फेसबुक लगभग 1 घंटे तक ठप्प रहा. कंप्यूटर और मोबाइल पर फेसबुक की गति बहुत धीमी हो गई थी.

इसी दौरान एक्ट्रेस राधिका आप्टे का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया. राधिका ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. राधिका ने लिखा- मेरा फेसबुक अकाउंट फिर से हैक हो गया है. प्लीज, मैसेंजर पर मैसेज न करें.

1 hour in India ... Facebook, account has been hacked


बता दें कि शनिवार को फेसबुक लॉगइन करने पर फेसबुक डाउन का मैसेज आ रहा था. कोई पोस्ट शेयर करने पर ‘हम आपके अपडेट को पोस्ट करने में असमर्थ हैं’ का मैसेज आ रहा था.

1 hour in India ... Facebook, account has been hacked

राधिका फिलहाल सैफ अली खान के साथ फिल्म ‘बाजार’ की शूटिंग कर रही हैं. इसके साथ ही वो सैफ और नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ एक टीवी सीरीज में भी दिखेंगी, जो नेटफ्लिक्स पर आएगा. इसमें राधिका रॉ एजेंट के रोल में नजर आएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button