ईमेल आईडी हैक कर यूके की कंपनी से 1.55 करोड़ की ठगी
नोएडा स्थित जर्मनी की कंपनी के साथ यह साइबर फ्रॉड हुआ है। ठगी की रकम कई विदेशी बैंक खातों में भेजी गई है। इस मामले में कंपनी की तरफ से पुलिस से शिकायत की गई। साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
यूनाइटेड किंगडम की एक कंपनी की ईमेल आईडी हैक कर 1 करोड़ 55 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। नोएडा स्थित जर्मनी की कंपनी के साथ यह साइबर फ्रॉड हुआ है। ठगी की रकम कई विदेशी बैंक खातों में भेजी गई है। इस मामले में कंपनी की तरफ से पुलिस से शिकायत की गई। साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जर्मनी की बारटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की नोएडा के सेक्टर-62 स्थित परीक्षा भवन में शाखा है। यह जर्मनी की सहायक कंपनी है। यह कंपनी इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार उत्पादों का कारोबार करती है और कई देशों में आयात निर्यात का काम है। इस कंपनी का यूनाइटेड किंगडम की कंपनी मेसर्स पीएससी वोडेक लिमिटेड के साथ खरीद बिक्री का काम है। नोएडा स्थित कंपनी की तरफ से मेसर्स पीएससी वोडेक लिमिटेड से दूरसंचार उत्पाद खरीदे गए।
इसके लिए दोनों कंपनियों के बीच ईमेल आईडी से बातचीत हुई। उत्पाद खरीद के दौरान 30 दिनों में यूके की कंपनी को भुगतान करना था। नोएडा की कंपनी ने ई-मेल से बताया कि बार्कलेज बैंक के खातों में रकम ट्रांसफर की जाएगी। इसी दौरान साइबर ठगों ने यूके की कंपनी की ईमेल आईडी हैक कर ली और नए बैंक का विवरण दिया। बताया गया कि इन बैंक खातों में रकम ट्रांसफर करें। इस ईमेल में भी विषय, ईमेल बॉडी, इसकी संरचना, सभी नाम वैसे ही थे जैसे पहले वाले मेल में थे।
इसके बाद झांसे में आकर नोएडा स्थित कंपनी की तरफ से 1 करोड़ 55 लाख रुपये बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए गए। 12 दिसंबर 2024 को जब यूके की कंपनी की तरफ से रकम भेजने का रिमाइंडर आया, तब दोनों कंपनियों के बीच फोन पर संपर्क हुआ। इसमें साइबर ठगी के बारे में पता चला। इसके बाद इस मामले में गृह मंत्रालय के पोर्टल पर शिकायत की गई। अब साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
अंतरराष्ट्रीय गैंग का हाथ होने की आशंका
दो देशों की कंपनियों के बीच ई-मेल से बातचीत के दौरान हैक होने की यह घटना पहली बार नहीं हुई है। हाल में ही एक कंपनी के साथ इसी तरह एक करोड़ की ठगी का मामला सामने आया था। पुलिस का कहना है कि इसमें अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह शामिल हैं, जो ई-मेल आईडी हैक कर मिलती जुलती या उसी ईमेल से संपर्क कर रकम ट्रांसफर कराते हैं।
शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 60 लाख ठगे
साइबर जालसाजों ने निवेश के नाम पर झांसा देकर एक युवक व उसके चाचा चाची के साथ 60 लाख 43 हजार रुपये की ठगी कर ली। जालसाजों ने व्हाट्सएप ग्रुप पर जोड़कर बेहतर रिटर्न देने के नाम पर ठगी को अंजाम दिया। साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सेक्टर-99 में रहने वाले आदर्श शर्मा ने पुलिस से शिकायत की है कि वह कुछ महीने पहले सोशल मीडिया के माध्यम से एक शेयर एनालाइजर से मिले थे। उसने बताया कि अगर आप भी इससे जुड़ते हैं तब काफी फायदा होगा। इसके बाद उन्हें एक नामी कंपनी के ग्रुप से जुड़ने के लिए कहा। इस ग्रुप में कई लोग जुड़े थे और यहां लोगों को ऑनलाइन क्लास देकर ट्रेडिंग के टिप्स दिए जा रहे थे। इस ग्रुप में युवक के चाचा, चाची भी जुड़ गए।