1 लाख महीना भरा रेंट, बदले में मिला ऐसा घर, रात-रातभर जागता रहता है किरायेदार
जब भी हम अपने घर से दूर कहीं जाते हैं, तो सबसे पहले रहने की ही व्यवस्था की जाती है. अनजानी जगह पर जाकर अपने लिए रहने का ठिकाना ढूंढना सबसे मुश्किल होता है. इस तलाश में अगर आपकी किस्मत अच्छी हुई तो आपको बिना ज्यादा भटके एक अच्छी डील मिल जाती है, लेकिन किस्मत अगर खराब निकली, तो अच्छी-खासी कीमत देकर भी आपके हाथ में सही डील नहीं लग पाती. कुछ ऐसा ही एक शख्स के साथ भी हुआ.
अगर इंसान की किस्मत खराब हो, तो अच्छा पैसा खर्च करके भी हम कुछ ऐसा घटिया पा जाते हैं कि दिमाग ही खराब हो जाए. इस शख्स के साथ भी ऐसा ही हुआ, जिसने महंगा घर लिया लेकिन बदले में उसे बेचैन रातें मिल गईं. उसने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई इस घटना का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो बता रहा है कि वो एक लाख रुपये के फ्लैट में भी चैन से नहीं रह पा रहा.
1 लाख खर्च करके भी रात-रातभर जागता है शख्स
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि एक शख्स बता रहा है कि वो यूनाइटेड किंगडम के बेहतरीन शहर लंदन में रहता है. यहां पर रहते हुए वो 1 लाख रुपये हर महीने का रेंट देकर एक घर में शिफ्ट हुआ है. यहां पर आने के बाद उसे मुंबई के किसी चॉल में रहने जैसी फीलिंग आ रही है. इसकी वजह ये है कि वो रात-रातभर जागकर छत से टपकते हुए पानी को बाल्टी, भगोने और पैन में भरकर रख रहा है क्योंकि ये इतना ज्यादा टपक रहा है कि इकट्ठा न हुआ तो पूरे फ्लैट में भर जाएगा. चूंकि छत भी लकड़ी की है, ऐसे में उसके गिरने का भी डर बना हुआ है.
लोगों ने कहा – लौटकर आ जा भाई!
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर aryan_pro_max नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अब तक 4 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 10 हज़ार से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. लोगों ने कमेंट करते हुए शख्स से कहा है ये तो बहुत महंगी चॉल है. एक यूज़र ने मज़ाक में लिखा- ‘ये तो झरने का व्यू है.’ वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा- ‘भाई वापस आजा, 8000 रुपये में अच्छा घर दिला दूंगा.’