1 बिलियन डॉलर बचाने का प्लान बनाया HP ने, जानिए, किसको हो सकता है नुकसान

अब टेक और आईटी कंपनियों पर बाजार में सुस्ती का असर होने लगा है. HP के नए सीईओ ने कंपनी में छंटनी की प्लानिंग की है. नए सीईओ की प्लानिंग के मुताबिक अगले तीन सालों में 16 फीसदी कर्मचारियों को कार्य मुक्त किया जाएगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पर्सनल कंप्यूटर और प्रिंटर बनाने वाली कंपनी में ग्लोबल स्तर पर 7,000 से 9,000 लोगों को निकाला जा सकता है. करीब नौ हजार लोगों को नौकरी से निकालने के बाद वित्तिय वर्ष 2022 के अंत तक कंपनी बनाया 1 बिलियन डॉलर बचाने का प्लान यानी करीब 7,100 करोड़ रुपये की बचत करेगी.

गुरुवार को HP ने जानकारी दी है. बता दें कि एचपी में हाल ही में एनरिक लोरेस ने सीईओ का पदभार संभाला है और छंटनी का प्लान उनका ही है. लोरेस एचपी का स्याही डिविजन संभाल रहे हैं जो कि सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाला डिविजन है. बता दें कि HP का स्टॉक इस साल 10 फीसदी तक नीचे रहा.

Back to top button