1 किलो फ्री प्याज… ये खास स्कीम कर गई काम, दुकानदार को हुआ जबरदस्त फ़ायदा

खाने की थाली से गायब प्याज अब ग्राहकों को लुभाने में खूब काम आ रहे हैं। सामान की बिक्री के लिए रियायती स्कीम के बजाय एक किलो प्याज उपहार देने का फार्मूला काफी काम आ रहा है। सिगरा स्थित एक मोबाइल की दुकान पर यह प्रयोग काफी कारगर साबित हुआ। यहां प्याज पाने की उत्सुकता में शुक्रवार को चंद मिनटों के अंदर 25 से ज्यादा कीमती स्मार्ट फोन बिक गए। दुकान में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी थी। पांच हजार रुपये से लेकर 95 हजार रुपये तक के मोबाइल फोन बिक गए। ऑर्डिनरी से लेकर आईफोन तक के खरीदारों को एक किलो प्याज ने अपनी ओर आकर्षित किया। रेस्टोरेंट ने लगाया पोस्टर शहर के एक प्रसिद्ध रेस्टोरेंट में ग्राहकों के लिए एक पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर में लिखा है कि प्याज मांगकर शर्मिदा नहीं करें। मतलब स्पष्ट है कि प्याज महंगा होने के कारण रेस्टोरेंट संचालक भी परेशान हैं।
छापेमारी के भय से घटी आवक प्याज की किल्लत और उसकी कीमतों में वृद्धि अलग मसला है। सब्जी मंडियों में व्यापारियों को छापेमारी का भय सता रहा है। चंदुआ छित्तूपुर सब्जी मंडी में प्याज की आवक काफी घट गई है। स्थानीय व्यापारियों की माने तो आढ़त कारोबारी भी अब ट्रक के स्थान पर 30 से 40 मन माल ही मंगा रहे हैं। भंडारण के कारण उन्हें विभागीय कार्रवाई की चिंता सताती है।
यह भी पढ़ें: मात्र एक अंडर गारमेंट्स की वजह से पति-पत्नी के बीच हुआ तलाक, पूरा मामला जानकर हर कोई हैरान
ग्राहकों को ये स्कीम काफी पसंद आ रही है, उन्हें स्मार्ट फोन की खरीद पर एक किलो प्याज दिया जा रहा है। – आशीष दुबे, अधिष्ठाता मोबाइल शॉप
बारिश के कारण कुछ इलाकों में खेत खलिहान बर्बाद हुए है, इसका असर प्याज की कीमतों पर भी पड़ेगा। – मटरू, सब्जी व्यापारी
चंदुआ छित्तूपुर सब्जी मंडी में पहले की तुलना में माल की आवक काफी घटी है। प्याज की बढ़ती कीमतों से धंधा भी प्रभावित हुआ है। – जैकी, सब्जी कारोबारी