1 अगस्त से शुरू होगी Amazon की ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल

Amazon ने भारत में अपने Great Freedom Festival 2025 सेल की तारीख का खुलासा कर दिया है। ये सेल अगले महीने शुरू हो रही है, जिसमें Amazon Prime मेंबर्स को पहले एक्सेस मिलेगा। शॉपर्स इस सेल के दौरान स्मार्टफोन्स, एक्सेसरीज, लैपटॉप्स, होम अप्लायंसेज, Amazon डिवाइसेज और कई प्रोडक्ट्स डील्स की उम्मीद कर सकते हैं। Amazon ने SBI Card के साथ पार्टनरशिप की है ताकि कार्ड पर ग्राहकों को इंस्टैंट डिस्काउंट्स मिलें, साथ ही एक्सचेंज और EMI ऑफर्स भी ग्राहकों को दिए जाएंगे।

Amazon का Great Freedom Festival 2025 भारत में 1 अगस्त से शुरू होने जा रहा है, जिसमें कई कैटेगरीज पर डिस्काउंट्स मिलेंगे। Amazon Prime मेंबर्स को 12 घंटे पहले एक्सेस मिलेगा, जिससे उन्हें कुछ डील्स पर पहले ही फायदा मिलेगा। जो लोग अभी Prime में नहीं हैं। उन्हें बता दें कि Prime मेंबरशिप की मंथली प्राइस 299 रुपये, क्वाटरली प्राइस 599 रुपये और एनुअल प्राइस 1,499 रुपये है। Amazon Prime Shopping Edition की कीमत साल भर के लिए 399 रुपये है।

Amazon Great Freedom Festival 2025 के बैंक ऑफर्स
हालांकि Amazon ने अभी तक सेल की एंड डेट कन्फर्म नहीं की है, लेकिन उसने SBI Card के साथ पार्टनरशिप की है, जिससे SBI क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन पर 10% तक इंस्टैंट डिस्काउंट ग्राहकों को मिलेगा। इसके अलावा, कस्टमर्स को एक्सचेंज ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI प्लान्स की सुविधा भी मिलेगी, जिससे खरीदारी का फाइनेंशियल बोझ कम होगा।

स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, टैबलेट्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स और रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन जैसी बड़ी होम अप्लायंसेज को Amazon ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल के दौरान कम कीमतों पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस सेल इवेंट में कई लिमिटेड-टाइम ऑफर्स होंगे, जैसे ट्रेंडिंग डील्स, 8pm डील्स और ब्लॉकबस्टर डील्स।

पिछली बार की तरह, इस बार भी सेल में Amazon Pay-बेस्ड ऑफर्स और कूपन डिस्काउंट्स शामिल होने की संभावना है, जिससे यूजर्स को और ज्यादा बचत करने का मौका मिलेगा। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म द्वारा आने वाले दिनों में सेल डील्स को टीज करने की उम्मीद है। हालांकि, शॉपर्स को ये सजेस्ट किया जा सकता है कि वो अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर प्राइस को कंपेयर करें ताकि वे सेल के दौरान अपनी सेविंग्स को मैक्सिमाइज कर सकें।

Amazon ने हाल ही में भारत में अपना Prime Day Sale 2025 12 जुलाई से 14 जुलाई तक ऑर्गेनाइज किया था, जिसमें Prime मेंबर्स को अलग-अलग प्रोडक्ट कैटेगरीज पर एक्सक्लूसिव डील्स और डिस्काउंट्स दिए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button