01 जून दिन गुरूवार का राशिफल एवं पञ्चांग : जानिए कैसा रहेगा महीने का पहला दिन आप के लिए

।आप सबका मंगल हो। 01 जून दिन गुरूवार का राशिफल

01 जून दिन गुरूवार का राशिफल

ऋतु-ग्रीष्म
माह-ज्येष्ठ
सूर्य-उत्तरायण
सूर्योदय:-05:16
सूर्यास्त:-06:44
राहूकाल(अशुभ समय)दोपहर
01:30से03:00तक
तिथि:-सप्तमी
पक्ष:-शुक्ल
दिशाशूल-दक्षिण

राशिफल 

( चे, चो,ला,ली,लू,ले,लो,कू,अ)
मेष
आज आपके कार्य कौशल से लोग प्रभावित होंगे।समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा।दैनिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी।आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।

सुझाव:-आप इस माह दो मुखी रुद्राक्ष धारण करें उत्तम होगा।
शुभरंग:-पीला

( व,वी,वू,वे,वो,वि, ओ,उ,ए, इ)
वृषभ
आज आपके जीवनसाथी के साथ सम्बन्ध मधुर रहेंगे।मन प्रसन्न रहेगा।स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।खान-पान पर संयम बरतें।

सुझाव:-आप इस माह चौदह मुखी या चार मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
शुभरंग:-लाल
( क, की,कू,के,को,घ,हा, छ)
मिथुन
आज आपके यश,कीर्ति में वृद्धि होगी।मनोरंजन के अवसर प्राप्त होने की संभावना है।पड़ोसियों से सहयोग प्राप्त होने की संभावना है।

सुझाव:-आप इस माह पाँच मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
शुभरंग:-फिरोजी

( ही,हू, हे, हो,डा, डी, डे, डो)
कर्क
आज आपको रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी। परोपकारी कार्यों मेंआज यश मिलेगा। व्यापर में वृद्धि होगी। पारिवारिक सहयोग मिलेगा।

सुझव:-इस माह आप छ मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
शुभरंग:-गुलाबी

(म,मी, मू,में,मो,टा, टी,टू, टे )
सिंह
आज संगीत एवम कला के क्षेत्र में आपकी रुचि बढ़ेगी।आप परिवार के साथ यात्रा करने की योजना बना सकते हैं।अचानक धनलाभ की संभावना है।

सुझव:-आप इस माह नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
शुभरंग:-सुनहला

( प,पी,पू,पे,पो,ष,म,टो, ठ )
कन्या
आज आपका मन उत्साहित रहेगा।दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा।शिक्षा के क्षेत्र में सफलता ।

सुझव:-आप इस माह तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
शुभरंग:-फिरोजी

( रा,री,रु ,रे,रो,ता,तू, ते,तो )
तुला
आज आपके पुराने एवं घनिष्ठ मित्रों से मुलाकात होने की संभावना है।व्यवसाय के क्षेत्र में आप नई योजना बनाने में सफल हो सकते हैं।किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा।

सुझव :-आप इस माह दो मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
शुभरंग:-आसमानी

(न,नी, नू, ने,नो,तो,या,यी, यू )
वृश्चिक
आज आप अत्यधिक व्यस्त रहेंगे।बिगड़े हुए कार्य बनेंगे।स्वास्थ्य में सुधार होने की संभावना है।आर्थिक पक्ष सुदृढ़ होगा।

सुझव:-आप इस माह पाँच मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
शुभरंग:- नीला
( ये, यो,भ, भी, भू, ध,फ़,ढ, भे )
धनु
आज आपका मन पारिवारिक उलझनों के कारण अशांत रहेगा।भाइयों से विवाद होने की संभावना है।आर्थिक पक्ष सबल रहेगा।जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा।

सुझाव:-आप इस माह सात मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
शुभरंग:-क्रीम
(भे, भो,जा,जी,जे,ख, खी, खे, खो,ग,गी )
मकर
आज धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी।पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा।नौकरी के क्षेत्र में
पदोन्नति की संभावना बन रही है।विरोधी परास्त होंगे।

सुझाव:-आप इस माह बारह मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
शुभरंग:-श्वेत

( सा, सी,शू,,से,सो,ग, गे, गो,दा )
कुंभ
आज आप सामाजिक कार्यों को सम्पादित कर पाएंगे।व्यवसाय उत्तम रहेगा।पारिवारिक तनाव ह सकता है। सन्तान पक्ष से सुख मिलेगा।

सुझव:-आप इस माह नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
शुभरंग:-नारंगी
(दे,दो,दी,दू,चा, ची,थ,झ )
मीन
आज आप को यात्रा से लाभ मिलेगा। कृषि क्षेत्र में अनुकूल लाभ मिलेगा। आर्थिक दशा में सुधार होगा। पारिवारिक वातावरण सहानुभूति पूर्वक रहेगा।

सुझव:-आप इस माह आप 11 मुखी धारण करें।
शुभरंग:-धानी

●आज के दिनकाविशेष महत्व ●

1आज ज्येष्ठ माह शुक्लपक्ष सप्तमी तिथि है।
2 आज विवाह मुहूर्त है।
3 आज सर्वार्थसिद्धि योग है।

★प्रेरणा दाई चौपाई★
नाचहि गावहिं बिबुध बधूटी।
बार बार कुसुमांजलि छूटी।।

अर्थ:-गोस्वामी जी प्रभू श्री सीताराम जी के विवाह का वर्णन करते हुवे कहते हैं कि सीताराम विवाह में समस्त जनक पुर वासी मगन होकर नाचने गानें लगे व देवता हर्षित होकर पुष्पों की वर्षा करने लगे।
“अद्भुत है गोस्वामी जी का विवाह दर्शन आप सब अवश्य पढ़ें”।

◆इति शुभम◆

||आचार्य स्वामी विवेकानंद||
|| श्री अयोध्या धाम ||
||श्रीरामकथा,श्रीमद्भागवत कथा व्यास व ज्योतिर्विद ||

Back to top button