5 अप्रैल दिन बुधवार का पंचांग: जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन

।।आज का पंचांग।।

आज का दिन मंगल मय हो 5 अप्रैल दिन बुधवार


5 अप्रैल दिन बुधवार का पंचांग: जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिनऋतु- बसंत

मास-चैत्र
सूर्य उत्तरायण
सूर्योदय:-05:48
सूर्यास्त:-06:12
राहू काल(अशुभ समय) सुबह
07:30से 09:00 तक
तिथि-नवमी
पक्ष:-शुक्ल
दिसाशूल- उत्तर

।।आज का राशिफल।।

(ला, ली, लू, ले ,लो , चे, चो ,अ, कू)
?मेष (Aries): आज बड़ी-बड़ी बातों और बड़े-बड़े सपनों के चक्कर में न पड़ें तो ही अच्छा हैं। जो सामने है और जो यथार्थ है, उस पर ध्यान दें।  कार्य क्षेत्र मे दिन   अच्छा रहेगा । सेहत का ध्यान रखे ।  आज के दिन की सफलता के लिए सरसों के तेल का दीपक जला कर बजरंग बाण का पाठ करे ।

सुझाव:- आज आप मानस का पाठ करें लाभ होगा।

शुभ रंग:- नीला।

(वा, वी, वि, वू , वे ,वो ,ई ,उ, ए ओ)
?वृष ( Taurus): आज समय के साथ रहें, जो जैसा होता है, होने दें। अपने काम करने के तरीके को इतना सहज और सरल बनाये कि आगे चलकर आपको इसका फायदा अवश्य मिल सके ।लेनदेन मे सावधानी रखे । आज के दिन की सफलता के लिए आज के दिन अनाथाश्रम मे दवाइओ का दान करे ।

सुझाव:- आज आप लाल टीका लगाकर घर से बाहर जाएं लाभ होगा।

शुभ रंग :- श्वेत।
(का,की कु, के, को हा, घ ,छ, )
?मिथुन ( Gemini): आज मधुर शब्द और शांत मन आपके दिन को अच्छा बना सकते है ।आज के दिन यदि आप अपने रूके हुए काम को बनाने में प्रयासरत रहें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। आज के दिन की सफलता के लिए गणेश जी को दूर्वा चढ़ा कर दिन की शुरुआत करे

सुझाव:- आज आप वृद्धों की सेवा करें लाभ होगा।

शुभ रंग – धानी।
(डा, डी, डू, डे, डो, हे, हो,हू ,ही)
?कर्क ( Cancer):आज विचारों का बहाव इतना तेज हो सकता है कि आप किसी एक काम पर एकाग्र नहीं हो पाएंगे। जहां तक हो सके आज ऐसा कोई काम न करें जो दूसरों की नजर में नहीं करने वाला हो क्योंकि खतरे की कोई सीमा नहीं होती। आज के दिन की सफलता के लिए भगवान शिव की आरधना करके दिन की शुरुआत करे

सुझाव:- आज आप श्री राम जी का स्मरण करके कार्य आरम्भ करें लाभ होगा।

शुभ रंग – चॉकलेटी।
(मा, मी मू, मे, मो, टा, टि, टू, टै)
?सिंह ( Leo): जो भी कार्य उत्साहपूर्वक करेंगे उसी में सफलता मिलेगी। सत्ता शासन और तख्त सिंहासन अपनी जगह पर रहते हैं पर महत्वाकांक्षा है कि जो बार-बार चढती-उतरती रहती है। आज के दिन जो भी काम करे उसमें अपना आत्म विश्वास बनाये रखे ।आज के दिन की सफलता के लिए अपने किसी भी कार्य मे आज झूठ नहीं बोलने का संकल्प करे ।

सुझाव:- आज आप गऊ को पानी पिलायें लाभ होगा।

शुभ रंग – मटमैला।
( पा, पि, पू, पे, पो ष, म्, ठ टो)
??कन्या ( Virgo): आज कामकाज के लिहाज से एक सकारात्मक और मनमाफिक दिन है। हमेशा ही अनुमान सही नहीं होता, न ही रोज-रोज फायदे के सौदे होते हैं। आपके छोटे-मोटे प्रयास से ही कुछ अच्छे लाभ के संकेत आज मिल रहे हैं। दिन की सफलता के लिए माँ तुलसी का सेवन करके दिन की शुरुआत करे |

सुझाव:-आज आप अनाथ बच्चों की सहायता करें लाभ होगा।

शुभ रंग – भूरा।

(रे, रो, रा, री, ता, ती, तू, ते)
तुला ( Libra): आज अपना मनोबल और रवैया सकारात्मक बनाए रखें। परेशानियों को धीरज और अपने व्यवहार में सुधार करके हल किया जा सकता है। अपनी बुद्धि का प्रयोग करके आप वह सब कुछ पा सकते हैं, जिसकी अब तक आप को कमी रही है।आज के दिन की सफलता के लिए किसी कन्या के चरण छू कर दिन कि शुरआत करे ।

सुझाव:- आज आप देवालय मे माता रानी को चुनरी चढ़ाएं लाभ होगा।

शुभ रंग – सुनहला।
(ना ,नी, नू ,ने ,नो ,तो, या ,यी ,यू)
?वृश्चिक ( Scorpio): आज आपका दिन बहुत अच्छा बीतेगा।  कारोबार और रोजगार में मनोवांछित सफलता मिलने से अच्छे धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है। नई योजनाओं और साझेदारी के कारोबार का भी विचार बन सकता है।  आज के दिन की सफलता के लिए पक्षियों के लिए

पीने के पानी की व्यवस्था करे ।सुझाव:- आज आप अन्न दान करें लाभ होगा।

शुभ रंग – कत्थई।

(ये,यो,भा, भी,भू, भे, ध, फ,ढ)
?धनु ( Sagittarius): आज का दिन आपके लिए फाइनैंशली काफी स्ट्रॉन्ग है। दिन भर लाभ के मौके मिलेंगे इसलिए कार्यशील रहें।  दूसरों के साथ संबंधों में बिल्कुल स्पष्ट रहें कोई बात गोलमाल न करें।आज के दिन की सफलता के लिए अपने माता पिता  चरण छू कर दिन की शुरआत करे ।

सुझाव:- आज आप किसी पवित्र नदी में दीपदान करें लाभ होगा।

शुभ रंग – गुलाबी।

(भे, जा,जी, जू जे जो खी, खू,खे, खो,गा, गी)
?मकर ( Capricorn): आज  योजना बनाने और फैसले करने के लिए बहुत अच्छा दिन है।अगर आज आप किसी तरह का दबाव महसूस करते आ रहे हैं, तो हो सकता है आपका दबाव कम हो जाए। अपने कर्म पर विश्वास रखते हुए काम करें।आज के दिन की सफलता के लिए बुजुर्गो का दिल ना दुःखाने के संकल्प के साथ दिन की शुरुआत करे ।

सुझाव:- आज आप देवालय में मिष्ठान्न अर्पण करें लाभ होगा।
शुभ रंग- लाल।

(गू, गे, गो,सा,सी,सू से,सो,दा)
?कुंभ ( Aquarius): आज आप में उत्साह बहुत रहेगा, लेकिन क्या करना है यह स्पष्ट नहीं होगा , क्योंकि मन में एक साथ कई तरह की बातें चल सकती हैं।   व्यापार में लाभदायक बड़े सौदे मिलेंगे। मन में भरती आशंकाओं पर ध्यान न दें।आज के दिन की सफलता के लिए बैल को गुड और हरी सब्जी खिलाये ।

सुझाव:- आज आप सूर्यदेव को अर्घ्य दें लाभ होगा।
शुभ रंग- पीला।

(दी,दू,थ, झ, दे ,दो,चा, ची )
?मीन ( Pisces): आज कठिन परिश्रम व सतत प्रयास करके आज आगे बढ़ेंगे ।। किसी बदलाव या आने वाले समय के परिवर्तन से आपको आज के दिन कुछ चिन्ता व्याप्त हो सकती है ।यह जरूरी नहीं है कि जो कुछ भी आपके दिमाग में चल रहा है वह शत प्रतिशत घटित हो । आज के दिन की सफलता के लिए पक्षियों को गेहू – चावल खिलाये

सुझाव:- आज आप देवालय में धार्मिक पुस्तकें दान करें लाभ होगा।

शुभ रंग – हरा।

।।आज के दिन का विशेष महत्व।।

1आज चैत्र माह शुक्लपक्ष नवमी तिथि है।
2 आज चैत्र रामनवमी है।
3 आज श्री रामनवमी का माह पर्व व् व माता सिद्धिदात्री का पावन व्रत है । जिसे करने से जीव की सारी मनोकामना पूर्ण हो जाती है

।।प्रेरणा दाई चौपाई।।

जन्म महोत्सव रचहिं सुजाना।
करहीं राम कल कीरति गाना ।।

अर्थ:-प्रभू श्रीराम के जन्मोत्सव की रचना श्री अयोध्या धाम में इतनी सुंदर लग रही है की देवता भी प्रभू की कीर्ति कौमुदी का गान कर रहें है।
धन्य हैं श्री राम और श्री अयोध्या धाम ।

।।आप सब का मंगल हो ।।

।।इति शुभम् ।।

।।आचार्य स्वामी विवेकानंद ।।

||श्रीरामकथा, श्रीमद्भागवत कथा व्यास व ज्योतिर्विद||
।।श्री अयोध्या धाम ।।
सम्पर्क सूत्र- (9044741252)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button