आज का पंचांग: 23 मार्च दिन गुरुवार जाने आज किस पर कृपा करेंगे ‘भगवान बिष्णु’

(ये,यो,भा, भी,भू, भे, ध, फ,ढ)
?धनु(Sagittarius): आज आपको कोई भी जरुरी काम टालना नहीं चाहिए। अगर आपने कोई काम टाल दिया तो हो सकता है आने वाले दिनों में वो काम शायद ही पूरा हो पाए।अपने कौशल को पहचान कर, उसका उपयोग करें, उसे बढायें और अपनी कमियों को जानकार उन्हें दूर करने का प्रयास करें।आज के दिन की सफलता के लिए सूर्य भगवान को जल का अर्ध्य प्रदान करे |
सुझाव:- आज आप तुलसी के पौधें में घी का दीपक जलाएं लाभ होगा।
शुभ रंग – बादामी।