आज का पंचांग: 23 मार्च दिन गुरुवार जाने आज किस पर कृपा करेंगे ‘भगवान बिष्णु’

(डा, डी, डू, डे, डो, हे, हो,हू ,ही)
? कर्क(Cancer): आज परिस्थिति जैसा आपने सोचा था वैसी नहीं होगी । अपने तनाव को कम करें और ईश्वर पर भरोसा रखें की जो हो रहा है वह आपकी भलाई के लिए हो रहा है। आपको आपकी मेहनत और ईमानदारी का फल ज़रूर मिलेगा।आज के दिन कि सफलता के लिये गुड़ का सेवन कर घर से निकले ।
सुझाव:- आज आप शंखध्वनि प्रातः अवश्य करें लाभ होगा।
शुभ रंग – नीला।