आज का पंचांग: 23 मार्च दिन गुरुवार जाने आज किस पर कृपा करेंगे ‘भगवान बिष्णु’

(भे, जा,जी, जू जे जो खी, खू,खे, खो,गा, गी)
?मकर(Capricorn): आज कामकाज, पैसों और करियर के लिहाज से बहुत अच्छा दिन हैं। अपने काम को लेकर कोई चिंता न करें और न ही किसी की निंदा से प्रभावित हों। अपने कार्य पर ध्यान दे ।व्यापार में आज सफलता और लाभ आपके साथ रहेगा । आज के दिन की सफलता के लिए भगवान शिव की आरधना करे ।
सुझाव:- आज आप किसी पवित्र नदी में दीपदान करें लाभ होगा।
शुभ रंग:- चॉकलेटी।