आज का पंचांग: 23 मार्च दिन गुरुवार जाने आज किस पर कृपा करेंगे ‘भगवान बिष्णु’

।।आज का पंचांग।।
आज का दिन मंगल मय हो 23 दिन गुरुवार
ऋतु- शिशिर
मास-चैत्र
सूर्य उत्तरायण
सूर्योदय:-06:00
सूर्यास्त:-06:00
राहू काल(अशुभ समय) दोपहर
01:30से 03:00 तक
तिथि-दशमी
पक्ष:-कृष्ण
दिसाशूल-दक्षिण
।।आज का राशिफल।।
(ला, ली, लू, ले ,लो , चे, चो ,अ, कू)
? मेष( Aries): सोचे हुए काम करने के लिए आज का दिन आपके लिए शुभ है। आज अपनी योजनाओं को मुर्त रूप दे सकते है। आज कुछ अच्छे अवसर मिल सकते है जिनसे आपके आगे लाभ होगा |नौकरीपेशा लोग अधिकारियों से न उलझें। आज के दिन कि सफलता के लिये पीली हल्दी अपने पर्स मे रखे ।
सुझाव:- आज आप अतिथि की सेवा करें लाभ होगा।
शुभ रंग:- पीला।