आज का पंचांग: 23 मार्च दिन गुरुवार जाने आज किस पर कृपा करेंगे ‘भगवान बिष्णु’

(ग,गी, गे, गो,सा,सी,से,सो,दा)
?कुंभ(Aquarius): आज अपने आप पर भरोसा रखें। अपने लक्ष्य को पाने के लिए थोड़ी और मेहनत की आवश्यकता है। अपने विचारों में स्थिरता लाने का प्रयास करें।अगर आप हल्की सी कोशिश करेंगे तो किस्मत आपके पक्ष में हो सकती है।आज के दिन की सफलता के लिए मोगरे के पुष्पों पितरो के समक्ष अर्पण करे ।
सुझाव:- आज आप देवालय में गुलाब पुष्प से बनी माला अर्पण करें लाभ होगा।
शुभ रंग- केसरिया।
 
 





