ज़्यादा जांच ही कोरोना से लड़ाई का प्रमुख हथियार

प्रमुख संवाददाता

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा है कि ज्यादा से ज्यादा जांच और संक्रमितों के बारे में जानकारी जुटाना ही कोरोना से लड़ाई का सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने कहा कि जांच की संख्या बढ़ाकर हम कोरोना को जल्दी खत्म कर सकते हैं।

कोरोना से जंग को लेकर कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पी. चिदम्बरम, केसी वेणुगोपालन और कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुजेवाला आदि के विचार रिकार्ड हैं।

इस वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रवासी मजदूरों की आर्थिक सुरक्षा के साथ-साथ उनके सम्बन्ध में मानवतावादी दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए। प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा उन राज्यों की सरकारों की बताई गई है जहाँ वह रह रहे हैं। राज्य सरकारें प्रवासी मजदूरों की समस्याओं को अपने तरीके से हल कर सकती हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पी। चिदम्बरम ने कहा कि प्रवासी मजदूर जिस राज्य में हैं वहां की सरकारों को उनके हितों के बारे में सोचना चाहिए। उनके लिए नगद व्यवस्था करने के अलावा अनाज की व्यवस्था भी करनी चाहिए। मजदूर जिस राज्य का मूल निवासी है वहां की सरकार उसे वापस अपने राज्य में ले जाना चाहती है तो उसे खुद इसकी व्यवस्था भी करनी चाहिए।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कोरोना जांच को तीन गुना बढ़ाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि अभी तो देश की एक फीसदी आबादी की जांच भी नहीं हो पाई है। हमें एक करोड़ जांच तो ज़रूर करनी चाहिए। रणदीप सुरजेवाला ने कोरोना से लड़ाई में सरकार को अपने प्रयास बढ़ाने की बात कही है।

Back to top button