होने वाली बीवी ने कर दी ऐसी बात, सुनकर परेशान हुआ लड़का, बोला- शादी में मैं ऐसा कैसे करने दूं?

कई लोग मानते हैं कि शादी का दिन जिंदगी का सबसे प्यारा पल होता है, जो सिर्फ दो लोगों की मोहब्बत को दिखाता है. लेकिन कुछ लोग अपनी पुरानी यादों में इतना खो जाते हैं कि वो यादें उनकी नई जिंदगी में दखल देने लगती हैं. ऐसा ही कुछ अमेरिका के रहने वाली एक महिला एमिली (Emily) के साथ हुआ, जो 30 साल की है. एमिली अब दूसरी शादी की तैयारी में है, लेकिन उसकी एक हरकत ने मंगेतर को हैरान कर दिया. ऐसे में रेडिट पर एमिली के मंगेतर ने अपनी कहानी शेयर की है और लोगों से राय मांगी है. शख्स ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि वो अपनी 30 साल की मंगेतर एमिली से शादी करने वाला है, जिससे वो बहुत प्यार करता है. लेकिन एक बात उसे अंदर ही अंदर खाए जा रही है, जो एमिली के पहले पति से जुड़ी है. ऐसे में उसे समझ नहीं आ रहा है कि वो सही है या गलत.
पोस्ट में लड़के ने आगे लिखा है कि पांच साल पहले एमिली की शादी टायलर नाम के लड़के से हुई थी. दोनों शादी करके बहुत खुश थे. लेकिन एक दुखद कार हादसे में टायलर की मौत हो गई. एमिली ने ये बड़ा सदमा झेला और धीरे-धीरे जिंदगी में आगे बढ़ी. इस बीच सबकुछ जानते हुए भी मुझे एमिली से प्यार हो गया. मैं जानता था कि मैं उसका पहला प्यार नहीं हूं, लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. लड़के ने आगे बताया कि वो हमेशा एमिली के दुख में उसके साथ रहा. टायलर के जन्मदिन पर जब वो उसकी कब्र पर जाती थी, वो चुप रहता था. इतना ही नहीं, एमिली ने अपने घर की अलमारी में टायलर की चीजों का एक डब्बा रखा है, जिसे लड़के ने कभी नहीं छुआ. एमिली ने उसे टायलर की कुछ तस्वीरें दिखाई और बताया कि वो कितना अच्छा इंसान था. लड़के ने हमेशा उसकी भावनाओं का ख्याल रखा और अपनी नई जिंदगी बनाने की कोशिश की. लेकिन एक दिन शादी की तैयारियों के बीच एमिली ने कुछ ऐसा कहा, जिसने मंगेतर को परेशान कर दिया.
एमिली ने बताया कि वो अपनी शादी के दिन पूर्व पति टायलर की अंगूठी गले की चेन में लगाकर पहनना चाहती है. मैं उस हादसे के बिना आज यहां नहीं होती. ये मेरी जिंदगी का खास हिस्सा है. लड़के को अपनी मंगेतर एमिली की बातें सुनकर हैरानी हुई. उसने उस वक्त कुछ नहीं कहा, लेकिन बाद में अपनी परेशानी बताई. एमिली से उसने कहा कि मैं चाहता हूं कि हमारी शादी हमारी मोहब्बत का जश्न हो. किसी और की अंगूठी पहनना, भले ही वो अब न हो, मेरे लिए मुश्किल है. इसके बाद दोनों के बीच तनाव सा गया. एमिली ने फिर से इस बारे में बात नहीं की, लेकिन ये भी नहीं कहा कि वो अंगूठी नहीं पहनेगी. ऐसे में अब लड़के को लगता है कि इन बातों की वजह से वो गलत साबित हो गया, जैसे वो एमिली की पुरानी यादों को मिटाना चाहता हो. लेकिन वो ये भी नहीं चाहता कि शादी के दिन टायलर की मौजूदगी महसूस हो. ऐसे में लड़के ने रेडिट पर अपनी कहानी लिखकर लोगों से राय मांगी.