चुटकी में होठों की झुर्रियों को दूर करेगा पपीते का ये नुस्खा

रूखे और काले होंठ अक्सर हमारी खूबसूरती को खराब करने का काम करते हैं। अधिक तनाव या बढ़ती उम्र की वजह से भी होंठों पर झुर्रियां आने लगती हैं। अगर कड़ी धूप और मौसम बदलने की वजह से आपके होंठ भी काले और झुर्रियों दार होते जा रहे हैं तो पपीते का ये उपाय आपको तुरंत राहत पहुंचा सकता है।
बात चाहे कब्ज से राहत पाने की हो या फिर पेट से जुड़ी किसी और परेशानी की, पपीता इन परेशानियों को दूर करने के साथ होठों की झुर्रियों को भी दूर भगाने का काम करता है।