सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस जीनत होटल में खून से लथपथ मिलीं थीं, इस हीरो ने की थी ऐसी पिटाई

80 के दशक की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक जीनत अमान का आज (19 नंवबर) जन्मदिन है. अपने दौर की इस मशहूर एक्ट्रेस ने अपने बॉलीवुड करियर में हिन्दी सिनेमा को सत्यम शि‍वम सुंदरम जैसी बेहतरीन फिल्में दीं. करियर में कामयाब रही इस एक्ट्रेस की निजी जिंदगी उतनी कामयाब नहीं रही. अपनी लव लाइफ में ऐसी घटनाओं का शि‍कार भी हुईं जिसके बारे में शायद कभी किसी ने सोचा भी ना हो. आइए इस हसीना के जन्मदिन पर जानें उनकी जिंदगी से जुड़े एक बड़े हादसे के बारे में:

 सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस जीनत होटल में खून से लथपथ मिलीं थीं, इस हीरो ने की थी ऐसी पिटाई

70 और 80 के दशक की मशहूर अदाकारा जीनत अमान अपने समय में कई लोगों की ड्रीम गर्ल थीं. जीनत ने कई हिट फिल्में दी लेकिन उनकी जिंदगी में आने वाले मर्दों के साथ उनका रिश्ता फ्लॉप ही रहा.

 

जीनत का नाम कई लोगों के साथ जोड़ा गया, जिनमें से एक का नाम संजय खान हैं. जीनत और संजय का अफेयर जिस समय चल रहा था उस समय संजय के तीन बच्चे थे.

 

दोनों के बीच प्यार फिल्म ‘अबदुल्ला’ के सेट पर शुरू हुआ था. Cine Blitz की रिपोर्ट के मुताबिक साल 1980 में संजय ने फाइव स्टार होटल में जीनत को बहुत मारा था. उस समय वहां कुछ लोग भी मौजूद थे लेकिन किसी ने भी जीनत की मदद नहीं की.

 

जीनत उस समय लोनावला में शूटिंग कर रही थीं. संजय ने गुस्से में जीनत को फोन किया और कहा कि वो सब छोड़ कर मुंबई आ जाएं क्योंकि उन्हें ‘अबदुल्ला’ का एक गाना फिर से शूट करना है. जीनत ने बताया कि उन्होंने डेट दूसरे प्रोजेक्ट को दे रखी है. इस पर संजय ने जीनत पर फिल्म के मेकर्स के साथ शारीरिक संबंध रखने का आरोप लगा दिया.

 

यह सब सुन जीनत सब कुछ छोड़ संजय के घर चली गईं. वहां उन्हें बताया गया कि संजय ताज होटल में कोई पार्टी अटेंड कर रहे हैं. जब जीनत होटल गईं तो उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि उनके साथ क्या होने वाला है. संजय, जीनत पर गुस्सा होने लगे और कहा कि तुम होटल क्या करने आई हो. उस समय संजय की पत्नी जरीन भी वहीं थीं. वो भी जीनत पर आग बबूला हो रही थीं.

 

जीनत ने जब डेट्स की समस्या संजय से डिस्कस करनी चाही तो संजय ने उन्हें मारना शुरू कर दिया. संजय ने जीनत के बाल पकड़ कर उन्हें खूब पीटा. जीनत भी अपने पति का साथ देती दिखीं और संजय को कह रही थीं कि इसे और मजा चखाओ. पार्टी में कुछ लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने भी जरीन की मदद नहीं की. उसके बाद होटल के स्टाफ ने जरीन को संभाला. जरीन उस समय खून से लथपथ थीं और उनके आंखों से आंसू भी बह रहे थे.

 

जीनत को इस चोट से उभरने में 8 साल का समय लग गया था लेकिन फिर भी उन्होंने संजय के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button