होगा वाटरप्रुफ MI BEARD TRIMMER , जानिए क्या है कीमत

अगर बात करें इस इलेक्ट्रॉनिक Mi Beard Trimmer के फीचर्स के बारें में तो इसमें 40 तरह की लंबाई वाले दाढ़ी को बनाने की सेटिंग्स दी गई है. इसके ब्लेड को शॉर्प करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसमें सेल्फ शॉर्पनिंग फीचर दिया गया है. एक बार चार्ज करने पर इसकी बैटरी 90 मिनट तक चलती है.

इस ट्रिमर की सबसे खास बात यह है कि इसे आप अपन पावर बैंक से भी चार्ज कर सकते हैं. Mi Beard Trimmer IPX7 वाटरप्रुफ फीचर से लैस है. यानी की पानी गिरने के बाद भी यह ट्रिमर खराब नहीं होता है. इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें क्वॉड एज डिजाइन दिया गया है. इसकी कीमत Rs 1,199 रखी गई है.

भारत में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने  Mi Beard Trimmer को लॉन्च किया है. इस बात की जानकारी Xiaomi के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी है. अपने ट्वीट में मनु कुमार जैन ने इस दाढ़ी बनाने वाले ट्रिमर के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे विस्तार से जानकारी देने वाले है.

भारतीय बाजार में Mi Beard Trimmer का मुकाबला पहले से ही उपलब्ध Philips और Syska जैसी इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों के बियर्ड ट्रिमर से होगा. Mi ने हाल ही इससे पहले फैशन प्रोडक्ट के तौर पर भारत में चश्मा लॉन्च किया था.

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी भारत में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ-साथ अब फैशन प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही है. कंपनी का मुख्य फोकस भारतीय युवा हैं जो इनके प्रोडक्ट्स कम कीमत होने की वजह से इस्तेमाल करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button