सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 की रफ्तार थमती नहीं दिख रही है। 29 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म ने अभी भी धूम मचा रखी है। साइंस फिक्शन पर बनी इस फिल्म को सभी उम्र के लोग पसंद कर रहे हैं।
डायरेक्टर शंकर की इस फिल्म ने महज 4 दिन में ही 400 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया था। तमिलनाडु में फिल्म ने अभी तक 149.51 करोड़ की कमाई की है। रजनीकांत के फैंस लगातार सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। केवल देश में ही नहीं विदेशों में भी फिल्म ने धमाल मचा रखा है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, ‘अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर ये तीसरी फिल्म है जिसने 5 मिलियन डॉलर यानी 35.62 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इससे पहले पद्मावत और संजू ही ऐसा कर सकी है।’
फिल्म के हिन्दी वर्जन की बात करें तो तरण आदर्श ने ट्वीट किया कि ‘2.0 ने स्पीड बरकरार रखी है। शनिवार को शुक्रवार की अपेक्षा 56.41 फीसदी की उछाल रही। रिलीज के दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 5.85 करोड़ और शनिवार को 9.15 करोड़ की कमाई की है। इस तरह अब तक फिल्म ने 154 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।’
ट्रेड पंडितों के मुताबिक फिल्म ने दुनिया भर में 623.19 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये है। 2.0 को तमिल, तेलुगू और हिन्दी में कुल 6800 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। यह फिल्म 2010 में आई रोबोट की सीक्वल है, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन भी थीं।
लाइका प्रोडक्शंस चीन की मशहूर प्रोडक्शन कंपनी HY मीडिया के जरिए चीन में 2.0 को रिलीज करेगी। यह फिल्म अगले साल मई में चीन में रिलीज की जाएगी। बीते एक-डेढ़ साल में कई भारतीय फिल्में चीन में रिलीज हुईं, जिनमें दंगल, बजरंगी भाईजान और सीक्रेट सुपरस्टार प्रमुख हैं। इन फिल्मों ने चाइनीज बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया।