हॉलीवुड की इस बोल्‍ड फिल्‍म के आगे सभी बोल्ड फिल्मे हुई बोल्ड, ट्रेलर ने ही मचाया धमाल…

भारत में रहकर हम लोगों को अपनी सभ्‍यता और संस्‍कृति से लोगों को परिचित करवाते हैं। लेकिन अब हम बीती दुनिया से बाहर निकलकर महिलाओं की दबंग गिरी और उनकी आज़ादी की बात करते हैं। वो भी उस आज़ादी की बात, जो हमने उनसे सालों से किसी हद तक छीन रखी थी। ऐसे में बॉलीवुड सिनेमा में एक ओर जहां फिल्‍म ‘लिपस्‍टिक अंडर माई बुर्का’ नई उड़ानों और नए विचारों की गाथा को बयां कर रही है। वहीं दूसरी ओर हॉलीवुड सिनेमा की फिल्‍म ‘रफ नाईट’ ने दिखा दिया है कि महिलाएं भी खुलकर, लोफड़ों की तरह झल्‍ली हरकतें कर सकती हैं और मजेदार जिंदगी जी सकती हैं।

दो मिनट के ट्रेलर में 5 सेक्‍स सीन, 5 किसिंग सीन, 5 गंदी बातें और न जाने क्‍या क्‍या…

अब इस तरह की वो फिल्‍में अपने चरम पर पहुंचकर वो प्रदर्शन कर पुरुष समाज को ये चेतावनी दे रही हैं कि वो भी किसी से कम नहीं हैं। ऐसे में वो बताती हैं कि समय आने पर वो हर वो काम कर सकती हैं और वैसी जिंदगी जी सकती हैं जिसकी धौंस देकर मर्द जात अपना रौब झाड़ती है। ऐसी फिल्‍में हिंदी सिनेमा में आकर ये कह रही हैं कि बहुत हुआ सम्‍मान। अगर अपने पे आए तो झंड कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button