हैल्लो अंकल नमस्ते… जब दिल्ली मेट्रो में लड़कियों ने काटा बवाल, देखते रह गए लोग

कई बार कपल्स का रोमांस सुर्खियों में रहता है. तो कभी अजीब हरकतें चर्चा में आ जाती हैं. लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है वह कुछ अलग है. इसमें लड़कियों का एक ग्रुप मस्ती करता दिख रहा है.
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि मेट्रो की महिला कोच में लड़कियों का एक ग्रुप बैठा है. वे हंसी-ठिठोली करते हुए मशहूर रैपर हनी सिंह के गाने का रैप गा रही हैं. यह गाना है हनी सिंह का सुपरहिट ट्रैक ‘लव डोज’ का. रिलीज के बाद यह गाना युवाओं में बेहद लोकप्रिय हुआ था. अब लड़कियों ने इसी गाने के रैप को दोहराते हुए मेट्रो में मस्ती की.
महिला कोच में लड़कियों का धमाल
वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़कियां पूरे जोश के साथ रैप गा रही हैं. उनके चेहरे पर हंसी और एक्साइटमेंट झलक रही है. गाना बढ़ते ही उनका जोश और भी बढ़ जाता है. वे एक-दूसरे को देखकर हंसती हैं और गाना गाते हुए एंजॉय करती रहती हैं. आसपास खड़ी महिलाएं और लड़कियां भी उन्हें देखकर मुस्कुरा रही हैं. महिला कोच का माहौल कुछ समय के लिए पूरी तरह मजेदार हो जाता है.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो इसे तेजी से शेयर किया जाने लगा. लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट करने लगे. कुछ यूजर्स ने लड़कियों की इस मस्ती को पसंद किया. उन्होंने इसे फ्रेश और एंटरटेनिंग बताया. वहीं कुछ लोगों को यह व्यवहार पसंद नहीं आया.
यूजर्स के तगड़े कमेंट
एक यूजर ने लिखा. “बाप करे चोरी. बेटी मेट्रो में करे सीना जोरी.” वहीं दूसरे ने मजे लेते हुए कमेंट किया. “वाह रे… 100 रुपए कैब में जाने के लिए नहीं हैं और मेट्रो में बन रही सोनाक्षी सिन्हा.” एक अन्य ने लिखा. “हनी सिंह के गानों पर ऐसे ही तो मस्ती होती है.”
इस वीडियो पर हजारों व्यूज आ चुके हैं. कई लोगों ने इसे एंटरटेनमेंट का डोज बताया. तो कई ने कहा कि मेट्रो सार्वजनिक जगह है और ऐसे मजाकिया वीडियो यहां नहीं बनाने चाहिए. फिर भी इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रखा है.