हैदराबाद: लोकल ट्रेन से टकराई एक्सप्रेस ट्रेन, सिग्नल की गलती के कारण हुआ बड़ा हादसा

हैदराबाद के काचेगुडा स्टेशन पर दो ट्रेनों के बीच भिड़त हुई है. कोंगु एक्सप्रेस और मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (एमएमटीएस) ट्रेन के बीच हुए इस हादसे में दस यत्रियों को चोटें आईं. उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं. राहत व बचाव कार्य जारी है.
हादसा उस वक्त हुआ जब प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रही कोंगु एक्सप्रेस को एमएमटीएस ट्रेन ने टक्कर मार दी. सिग्नल की गलती के कारण यह हासा हुआ. फिलहाल कुछ ट्रेनों को फिर से शेड्यूल किया गया और ट्रैक को खाली कराने की कोशिश की जा रही है.
महाराष्ट्र: शिवसेना-बीजेपी का गठबंधन टूटने की कगार पर, जानें अब किसकी बनेगी सरकार
Hyderabad: Two trains have collided at Kacheguda Railway Station. Rescue operations underway. #Telangana https://t.co/mQ87UDdGa4 pic.twitter.com/Vmkw2iUTsq
— ANI (@ANI) November 11, 2019
निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन का कोच पटरी से उतरा
राष्ट्रीय राजधानी में स्थित हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर 1 नवंबर को पैसेंजर ईएमयू ट्रेन का एक कोच पटरी से उतर गया था. उत्तरी रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया था कि शकूर बस्ती-हजरत निजामुद्दीन ईएमयू का एक कोच हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पटरी से उतरा. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली थी.