हैदराबाद एनकाउंटर में मारे गए आरोपियों की सड़ चुकी है लाश, अब ऐसी है हालत
हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए महिला वेटनरी डॉक्टर से गैंगरेप के चारों आरोपियों के परिवारवालों को अब भी डेड बॉडी का इंतज़ार है। इनकी मौत को दो हफ्ते से ज़्यादा हो गए हैं, लेकिन अभी तक इनका दाह संस्कार नहीं हुआ है।
अब खबर ये आ रही है कि चारों आरोपियों की बॉडी लगभग सड़ चुकी है। इस बीच तेलंगाना हाईकोर्ट ने एक बार फिर से बॉडी को पोस्टमॉर्टम करने का आदेश दिया है। इसके लिए एम्स से डॉक्टर सुधीर गुप्ता के नेतृत्व में तीन डॉक्टरों की टीम आज हैदराबाद पहुंच रही है।
बता दें कि महिला वेटनरी डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या के बाद हुए चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 6 दिसंबर को इन चारों की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई। उसी दिन इनकी बॉडी का पोस्टमॉर्टम किया गया था। इसके बाद से ये चारों बॉडी हॉस्पिटल के मुर्दाघर में पड़ी है।
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, हॉस्पिटल के सुप्रिटेंडेंट डॉक्टर श्रवण कुमार ने कोर्ट में कहा कि अदंर से बॉडी लगभग सड़ चुकी है और अगले कुछ दिनों में हालत और भी खराब हो जाएगी। ऐसे में डॉक्टरों के लिए पोस्टमॉर्टम करना आसान नहीं होगा।
तेलंगाना हाईकोर्ट ने दूसरे पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट 23 दिसंबर तक जमा करने को कहा है। हाईकोर्ट ने पोस्टमॉर्टम के लिए कुछ गाइडलाइंस भी जारी किए हैं। इसके तहत पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी की जाएगी।
घटनास्थल पर आरोपियों के साथ सीन रिक्रिएट करने गई पुलिस ने शुक्रवार सुबह एनकाउंटर में चारों आरोपियों को मार गिराया। इसके बाद पुलिस बताया कि वो आरोपियों ने पहले पुलिस पर पत्थरबाजी की और बाद में पुलिसकर्मियों के हथियार छीन लिए। हथियार छीनने के बाद आरोपी फायरिंग करके भाग रहे थे, तभी पुलिस ने एनकाउंटर में उन्हें मार गिराया।