हूती विद्रोहियों ने संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय में मारा छापा

यमन में हाउती संगठन के लड़ाकों ने राजधानी सना में संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) और यूनीसेफ के कार्यालयों पर छापेमारी की। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के कई कर्मचारियों से पूछताछ की और 11 कर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया। यह कार्रवाई सना में हुए इजरायली हमले के बाद की गई है।
यमन के बड़े इलाके पर कब्जा कर वहां सत्ता चला रहे हाउती संगठन के लड़ाकों ने रविवार को राजधानी सना में चल रहे संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) के कार्यालय पर छापेमारी की।
लड़ाकों ने सना स्थित यूनीसेफ के कार्यालय में भी छापा मारा। लड़ाकों ने संयुक्त राष्ट्र के कई कर्मचारियों-अधिकारियों से पूछताछ की। इसके बाद 11 कर्मियों अपने कब्जे में लेकर चले गए। उनकी खैरियत के बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिली।
यूनीसेफ के प्रवक्ता अम्मार अम्मार ने यह जानकारी दी है। बताया गया है कि यह छापेमारी गुरुवार को सना में हुए इजरायली हमले के सिलसिले में हुई है। इस हमले में यमन की हाउती सरकार के प्रधानमंत्री और कई कैबिनेट मंत्रियों की मौत हुई थी।