हुडा ने रचा इतिहास : 25 प्रॉपर्टी बेच कमाए 35.64 करोड़

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण हुडा की ई-ऑक्शन ने 99 प्रतिशत प्रॉपर्टी बेचकर नया इतिहास रच दिया है। हुडा के इतिहास में किसी भी नीलामी में आज तक रखी गई प्रॉपटियों में 70 से 75 प्रतिशत से अधिक साइट ही बिक नहीं पाई हैं, लेकिन जगदीप ढाडा के संपदा अधिकारी का कार्यभार संभालने के बाद रखी गई पहली ई-ऑक्शन में सेक्टर 17 की एक प्रॉपर्टी को छोड़कर रखी गई बाकी सभी प्रॉपर्टी बिक गई, जिससे हुडा के बड़े अधिकारी खुश एवं हैरान हैं। हुडा की ई-ऑक्शन ने 99 प्रतिशत प्रॉपर्टी बेचकर नया इतिहास रच दिया हुडा ने इस ई-ऑक्शन में 26.84 करोड़ रुपये रिजर्व प्राइज रखा था, जिसके एवज में हुडा ने अपनी 25 प्रॉपटियों को 35.64 करोड़ रुपये में बेच दिया है, जो लगभग 33 प्रतिशत अधिक राशि रही। जबकि सेक्टर 2 एवं 6 एमडीसी में रखी एक कनाल की 12 प्रॉपर्टी हाईकोर्ट के आदेशों के चलते हुडा बेच नहीं पाया है।

इस ई-ऑक्शन में हुडा ने एमडीसी सेक्टर 6, सेक्टर 17 एवं 21 में 14 मरले, 10 मरले, 8 मरले एवं 6 मरले के प्लॉट रखे थे। सेक्टर 6 एमडीसी में 14 मरले का प्लॉट दो करोड़ एक लाख रुपये में बिका, जबकि प्लॉट नंबर 257 दो करोड़ में बिका। सेक्टर 17 में 8-8 मरले के दो प्लॉट एक करोड़ 10 लाख रुपये में बिके। सेक्टर 21 में 6 मरले का एक प्लॉट जिसका रिजर्व प्राइज 50 लाख रुपये था, वह 68 लाख रुपये में बिका। जबकि 10 मरले का रिजर्व 83 लाख रुपये था, वह एक करोड़ 28 लाख रुपये में बिका। सेक्टर 17 में प्लॉट नंबर 1056 बिक नहीं पाया।

क्यों नहीं बेच पाए एक कनाल की प्रॉपर्टी

सेक्टर 2 एवं 6 एमडीसी में हुडा के पास एक कनाल की 12 प्रापर्टी थीं, जोकि हुडा ने नीलामी के लिए रखी थीं परंतु इन प्रॉपटियों पर ओस्टीज कोटे के हकदार अपनी हक जता रहे हैं। जैसे ही हुडा ने इन एक कनाल के प्लॉटों को ई-ऑक्शन में रखा, तो ये लोग हाईकोर्ट पहुंच गए, जहा से कोर्ट ने इन प्लॉटों को रिजर्व करने के आदेश दे दिये थे, जिसके बाद हुडा ने इन प्लॉटों को ऑक्शन से हटा दिया था।

Back to top button