हीरा कारोबारी ने दिया बड़ा तोहफा, 125 कर्मचारियों को मिली स्कूटी…

सूरत के हीरा कारोबारी लक्ष्मीदास वेकारिया एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने अपने 125 इम्प्लॉइज को तोहफे में स्कूटी दी है. लक्ष्मीदास ने काम से खुश होकर ऐसा किया है.

इस दौरान एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें स्कूटी बांटी गई. हर स्कूटी पर एक तिरंगा भी लगाया गया था. आपको बता दें कि वेकारिया ने 2010 मे हीरे तराशने की फैक्ट्री शुरू की थी.

हालांकि, गुजरात में ऐसा करने वाले वेकारिया अकेले नहीं हैं. वहीं के हीरा कारोबारी सवजी भाई ढोलकिया भी इम्प्लॉइज को तोहफे देकर सुर्खियों में रहे हैं.

ढोलकिया ने पिछले साल हरे कृष्णा एक्सपोर्ट्स के इम्प्लॉइज को दिवाली बोनस के तौर पर 400 फ्लैट्स और 1260 कारें गिफ्ट की थीं. इस दौरान कंपनी ने 51 करोड़ रुपये खर्च किए थे. 56 वर्कर्स में ज्वेलरी भी बांटी गई थी.

2014 में भी सवजी भाई ने अपनी कंपनी के करीब 1300 वर्कर्स को कारें, मकान और ज्वेलरी दिए थे.

Back to top button