हिसार एयरपोर्ट का शीतकालीन शेड्यूल: उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी

एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को हिसार से अयोध्या और दिल्ली के लिए उड़ान सेवा का शुभारंभ किया था। इसके बाद 9 जून को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हिसार से चंडीगढ़ के लिए हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाई।
महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का विंटर शेड्यूल 26 अक्तूबर से लागू होगा। इसके साथ ही उड़ान सेवाओं के समय में भी फेरबदल किया जा रहा है, जिसे अलायंस एयर की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है। कंपनी की तरफ से नए शेड्यूल के हिसाब से टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। वहीं, उड़ान सेवाओं के फेरों में भी बढ़ोतरी की गई है। अब हिसार से जयपुर, अयोध्या व दिल्ली के लिए सप्ताह में दो दिन और चंडीगढ़ के लिए 3 दिन हवाई सेवा संचालित की जाएगी। हालांकि अभी जम्मू व अहमदाबाद के लिए उड़ान सेवा शुरू करने की तिथि घोषित नहीं की गई है।
एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को हिसार से अयोध्या और दिल्ली के लिए उड़ान सेवा का शुभारंभ किया था। इसके बाद 9 जून को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हिसार से चंडीगढ़ के लिए हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद 12 सितंबर को मुख्यमंत्री ने वर्चुअली तौर पर हिसार से जयपुर के लिए विमान सेवा शुरू की। तब तक दिल्ली के लिए सप्ताह में दो दिन हवाई सेवा संचालित की जा रही थी जिसे सप्ताह में केवल एक दिन रविवार को कर दिया। अब 26 अक्तूबर से फिर से दो दिन किया जा रहा है, वहीं चंडीगढ़ के लिए दो के बजाय अब तीन दिन हवाई सेवा उपलब्ध रहेगी।
रूट पुराना शेड्यूल नया शेड्यूल नया उड़ान समय
दिल्ली से हिसार 9:30 से 10:10 4:45 से 5:25 शुक्रवार व रविवार
हिसार से दिल्ली 3:25 से 4:05 10:50 से 11:30 शुक्रवार व रविवार
हिसार से अयोध्या 10:35 से 12:35 11:55 से 1:55 शुक्रवार व रविवार
अयोध्या से हिसार 1:00 से 3:00 2:20 से 4:20 शुक्रवार व रविवार
चंडीगढ़ से हिसार 3:20 से 4:30 11:10 से 12:10 मंगलवार, वीरवार, शनिवार
हिसार से चंडीगढ़ 4:55 से 5:55 12:35 से 1:35 मंगलवार, वीरवार, शनिवार
हिसार से जयुपर 5:35 से 6:40 10:45 से 11:45 शनिवार व रविवार
जयपुर से हिसार 11:1 0 से 12:15 9:20 से 10:20 शनिवार व रविवार
(स्रोत: एयर एलायंस की वेबसाइट)