हिमाचल में सात सितंबर तक स्कूल-कॉलेज बंद, ऑनलाइन चलेंगी कक्षाएं

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते राज्य सरकार ने सभी स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी का एलान किया है। इसके तहत अगले चार दिन तक ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज और डाइट को 7 सितंबर तक बंद रखने का फैसला किया है। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। बुधवार दोपहर इस संबंध में सरकारी आदेश जारी किए गए।
हाल ही में हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में 3 और 4 सितंबर को अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन लगातार भारी बारिश और उत्पन्न तबाही के कारण अवकाश की अवधि बढ़ा दी गई है।
कर्मचारियों का भी रहेगा अवकाश
इस अवधि में शिक्षकों और कर्मचारियों का स्कूल/कॉलेज में उपस्थित होना आवश्यक नहीं है। जहां संभव हो, शिक्षण कक्षाएं ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड के माध्यम से संचालित की जा सकती हैं।
स्कूल और कॉलेज के प्रमुख (प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक/विद्यालय प्रमुख) यह देखेंगे कि स्कूल और कॉलेज की सभी संपत्तियां सुरक्षित रहें। अगर किसी चीज को नुकसान हो सकता है, तो उसे सुरक्षित करने की व्यवस्था की जाए। सभी अधिकारियों को इस आदेश का सख्ती से पालन करना होगा।
आज इन राज्यों में रहे स्कूल बंद
उत्तराखंड के चंपावत और चमोली जिलों में कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी विद्यालय बंद रहेंगे। हरियाणा के झज्जर जिले में भी 3 सितंबर को सभी सरकारी और निजी स्कूल तथा आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
चंडीगढ़ में 3 सितंबर को सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार लगातार खराब मौसम को देखते हुए अवकाश की तारीख बढ़ाकर 3 सितंबर कर दी गई है।
यूपी में भी आज कई जिलों में स्कूल रहे बंद
उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में लगातार भारी बारिश होने के कारण प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी का आदेश दिया गया था। गाजियाबाद में जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार 3 सितंबर को नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहे।