हिमाचल बोर्ड कक्षा 3, 5 एवं 8वीं के लिए डेटशीट जारी

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HBSE) की ओर से से कक्षा तीसरी, 5वीं और 8वीं में अध्ययनरत स्टूडेंट्स एवं उनके माता-पिता के लिए बड़ी खबर है। बोर्ड की ओर से इन कक्षाओं के लिए वार्षिक परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी गयी है। डेटशीट एचपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जारी की गयी है।
टाइम टेबल के अनुसार सत्र 2025-26 के शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में कक्षा 3, 5 की परीक्षाओं का आयोजन 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक एवं 8वीं कक्षा की परीक्षाएं 27 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक संपन्न करवाई जाएंगी।

कक्षा 3 का वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम
एचपी बोर्ड की ओर से क्लास 3 की परीक्षाएं 4 दिन में संपन्न होंगी। सब्जेक्ट वाइज टाइम टेबल नीचे टेबल से देखें।

परीक्षा की तिथिविषय
1 दिसंबर 2025गणित
3 दिसंबर 2025अंग्रेजी
4 दिसंबर 2025पर्यावरण शिक्षा (EVS)
5 दिसंबर 2025हिंदी

क्लास 5 का टाइम टेबल
कक्षा पांचवीं की बोर्ड परीक्षाएं भी 4 दिनों (1 से 5 दिसंबर) में आयोजित की जाएंगी। विषय के अनुसार टाइम टेबल निम्नलिखित है-

परीक्षा की तिथिविषय
1 दिसंबर 2025अंग्रेजी
3 दिसंबर 2025 हिंदी
4 दिसंबर 2025गणित
5 दिसंबर 2025पर्यावरण शिक्षा (EVS)

8वीं कक्षा का टाइम टेबल
आठवीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन कुल 8 दिनों में करवाया जायेगा। पूरी डेट शीट नीचे टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।

परीक्षा की तिथिविषय
27 नवंबर 2025अंग्रेजी
28 नवंबर 2025हिंदी
29 नवंबर 2025सामाजिक विज्ञान
1 दिसंबर 2025गणित
2 दिसंबर 2025हिमाचल की लोक संस्कृति एवं योग
4 दिसंबर 2025विज्ञान
5 दिसंबर 2025संस्कृत
6 दिसंबर 2025कला (ड्रॉइंग, चित्रकला एवं एप्लॉयड आर्ट), गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, पंजाबी, उर्दू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button