… हिंदुस्तान से टूटकर जब आजाद हुआ पाकिस्तान

साल 1947 में हिंदुस्तान से टूटकर अलग हुआ पाकिस्तान 14 अगस्त को आजादी का जश्न मनाता है. वैसे भारत और पाकिस्तान का विभाजन 15 अगस्त 1947 की मध्यरात्री को हुआ था. जिसके बाद भारत 15 अगस्त को और पाकिस्तान 14 अगस्त को स्वत्रंता दिवस मनाता है.... हिंदुस्तान से टूटकर जब आजाद हुआ पाकिस्तान

जानते हैं पाकिस्तान की आजादी से जुड़े कुछ बातें

1. पाकिस्तान इंडिपेंडेस एक्ट 1947 के वजूद में आने के बाद बना, जिसने भारतवर्ष को हिंदुस्तान, पश्चिमी पाकिस्तान और पूर्वी पाकिस्तान में बांटा.

2. इसे वहां यौम-ए-आजादी के तौर पर मनाया जाता है.

3. मुहम्मह अली जिन्ना पाकिस्तान के पहले गर्वनर जनरल-प्रेजिडेंट बने और लियाकत अली खान पहले प्रधानमंत्री.

4. पाकिस्तान का राष्ट्रगान ‘पाक सरज़मी’ हफीज जालंधरी ने लिखा और इसे कम्पोज अहमद गुलामली चागला ने किया.

5. साल 1954 में पाकिस्तान का राष्ट्रगान बना और उस से पहले जगन्नाथ आज़ाद द्वारा लिखित “ऐ सरज़मीन-ए-पाक” पाकिस्तान का राष्ट्रगान था.

6. पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु मरखोर है. जो अफगानिस्तान, और हिंदुस्तान में भी मिलता है.

7. 20 करोड़ की आबादी के साथ ये दुनिया का छठा बड़ी आबादी वाला देश है। यहाँ की प्रमुख भाषाएं उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बलूची और पश्तो हैं.

8. आपको बतादें पाकिस्तान नाम का उद्भव ‘पाक्स्तान’ से हुआ जिसे प्रथम चौधरी नवाज शरीफ ने प्रयोग में लाया। ‘पाक्स्तान’ शब्द का अर्थ है पाक यानी कि पवित्र लोगो का वतन.

9. पाकिस्तान शब्द का जन्म सन् 1933 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के छात्र चौधरी रहमत अली के द्वारा हुआ था.

ये भी देखें: आजादी के जश्‍न में शामिल नहीं थे महात्‍मा गांधी, देखें RARE PHOTOS

10. इतिहासकारों की मानें तो आज के पाकिस्तानी भूभाग का मानवीय इतिहास कम से कम 5000 साल पुराना है.

11. पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन अमीर अलदीन कदवाई ने कायदे आजम के निर्देश पर सेट किया था. यह गहरे हरे और सफेद रंग शामिल है जिसमें तीन हिस्से हरे और एक हिस्सा सफेद रंग का होता है. हरे रंग मुसलमानों और सफेद रंग पाकिस्तान में रहने वाली अल्पसंख्यकों को दर्शाता है.

Back to top button