आंकड़े दे रहे है गवाही जल्द हिंदुस्तान में नंबर-1 बनेगा रिलायंस जियो…

रिलायंस जियो देश की नंबर वन टेलिकॉम कंपनी बनने जा रही है। हाल ही में कुछ आंकड़े सामने आए हैं। जो इस बात का सबूत दे रहे हैं।

आंकड़े दे रहे है गवाही जल्द हिंदुस्तान में नंबर-1 बनेगा रिलायंस जियो…

फ्री वॉयस कॉलिंग और फ्री डेटा से अपने टेलिकॉम करियर की शुरूआत करने वाली कंपनी रिलायंस जियो ने सभी को सन्न कर दिया है। ये जियो का ही जलवा है कि लॉन्चिंग के 1 महीने में ही इस कंपनी के पास 1 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स जुड़ गए थे। इसके बाग दो महीनों में ही इस कंपनी के पास 2 करोड़ से ज्यादा का कस्टमर्स बेस बन गया था। इस बीच डेटा ट्रैफिक रिकॉर्ड करने वाली कंपनी क्रेडिट सुईस ने भी बीच में दावा किया था के डेटा के मामले जियो दुनिया की नंबर एक कंपनी बन रही है। अब कुछ और आंकड़े सामने आए हैं। ये आंकड़े ये साबित करते हैं कि आने वाले वक्त में देश की नंबर एक कंपनी जियो की बनेगी। इसके साथ ही एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसी दिग्गज कंपनियों के भी कान खड़े हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि देश की बाकी कंपनियां जियो की मार से उबर नहीं पा रही हैं। एयरटेल के बिजनेस को जियो ने काफी हद तक नुकसान पहुंचा दिया है। फाइनेंशियल ईयर 2016-17 के चौथे क्वॉर्टर में भारती एयरटेल का शुद्ध लाभ 72 प्रतिशत घटा है। एयरटेल का कारोबार अब 373.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कहा जा रहा है कि एयरटेल के रेवेन्यू में 12 फीसदी की चपत लगी है। ऐसा इसलिए क्योंकि जियो ने अपने ऑफर्स से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

ये भी पढ़े: अंबानी देने जा रहे हैं जियो महाधमाका ऑफर, लाइन लगाने को हो जाएं तैयार

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी जियो अब देश की नंबर वन कंपनी बनने की राह पर है। देखा जा रहा है कि जबसे जियो लॉन्च हुआ है, तबसे वो हर कंपनी के लिए मुसीबत खड़ी कर रहा है। अब हाल ही में आए ये आंकड़े साफ साफ बता रहे हैं कि किस तरह से ये कंपनी दूसरों के लिए मुश्किल बन गई है। एयरटेल के एमडी ने भी इस बात को स्वीकार किया है। एयरटेल के एमडी गोपाल मित्तल का कहना है कि नए ऑपरेटर यानी रिलायंस जियो की वजह से उनकी कंपनी को काफी नुकसान पहुंचा है।

उन्होंने कहा कि नए ऑपरेटर की तरफ से लगातार प्रभावकारी प्राइसिंग दी जा रही है। इस वजह से एयरटेल का बिजनेस लगातार दूसरी तिमाही में गिरा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे टेलिकॉम सेक्टर को ही पहली बार सालाना आधार पर रेवेन्यू में गिरावट दिखी है। साफ है कि जियो की तरफ लगातार कस्टमर्स जा रहे हैं। जियो का कस्टमर्स बेस अब 11 करोड़ को पार कर गया है। हालांकि ऐसा नहीं है कि देश की दूसरी कंपनियों ने जियो पर कार्रवाई की प्लानिंग नहीं की। इससे पहले एयरटेल ने ट्राई के पास जियो की शिकायत की थी। लेकिन इसका भी कोई फायदा नहीं मिला।
Back to top button