हार्दिक की शर्मनाक टिप्पणी को लेकर इस एक्ट्रेस ने सुप्रीम कोर्ट पर साधा निशाना
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बेबाक बयानों और अंदाज को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। इस बार भी स्वरा के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। महिलाओं पर की गई टिप्पणी के लिए क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और के.एल. राहुल की सजा को लेकर स्वरा भास्कर ने इस बार सुप्रीम कोर्ट पर निशाना साधा है।
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और के.एल. राहुल की सजा को लेकर बीसीसीआई की प्रशासक समिति (सीओए) द्वारा सुप्रीम कोर्ट का मत मांगने पर स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया है, “कोई काम नहीं है क्या हमारे कोर्ट के पास?” उन्होंने आगे लिखा, “मैं एक सच्ची नारीवादी हूं…लेकिन मूर्ख होना कोई अपराध नहीं है!”
बता देें करण जौहर के शो कॉफी विद करण सीजन 6 में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के विवादित बयान की हर कोई आलोचना हो रही है। इससे पहले हार्दिक की एक्स गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड अभिनेत्री एली अवराम ने कहा था – ‘हार्दिक का इस तरह महिलाओं पर टिप्पड़ी करना बेहद निराशाजनक है, मुझे थोड़ा धक्का लगा क्योंकि मैं तो हार्दिक को व्यक्तिगत तौर पर जानती थी, लेकिन इस तरह हार्दिक खुद की विवादित टिप्पणी से आलोचना का शिकार हुए ये बहुत अच्छा हुआ है, क्योंकि किसी के भी बारे में इस तरह से सोचना आपको कूल नहीं बनाता है।’
इससे पहले हार्दिक पंड्या की दोस्त और फिल्म अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने उनकी इस विवादित टिप्पणी की कड़ी आलोचना की थी। इतना ही नहीं ईशा तो हार्दिक का नाम सुनते ही भड़क उठी थीं। उन्होंने कहा था- ‘महिलाओं के लिए इस तरह की मानसिकता सरासर गलत है और ऐसे किसी भी शर्मनाक बयान को सही नहीं ठहरा सकते।’
गौरतलब है कि करण जौहर के शो पर हार्दिक पांड्या ने महिलाओं को लेकर विवादास्पद टिप्पणियां की थी जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी काफी किरकिरी हो रही है। इसके बाद हार्दिक पांड्या और के.एल.राहुल को बीसीसीआई ने निलंबित कर दिया है।