हाई पॉवर पर्चेज कमेटी की बैठक: चंडीगढ़ में सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में बैठक शुरू

चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हाई पॉवर पर्चेज कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा, महीपाल ढांडा, श्रुति चौधरी सहित अन्य मंत्री मौजूद हैं। बैठक के बाद दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री नायब सैनी हरियाणा निवास में प्रेस वार्ता करेंगे और बैठक में हुई चर्चा को लेकर जानकारी साझा करेंगे।

वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार के कथित मजदूर-विरोधी वीबी-ग्राम -जी विधेयक के खिलाफ कांग्रेस द्वारा शुरू किए जा रहे मनरेगा बचाओ संग्राम को लेकर हरियाणा कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आज महत्वपूर्ण बैठक दोपहर एक बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सेक्टर-9बी चंडीगढ़ में होगी।

बैठक की अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह करेंगे। इस दौरान हरियाणा में पार्टी मामलों के प्रभारी बीके हरिप्रसाद केंद्र सरकार के नए कानून के संभावित दुष्प्रभावों पर विस्तार से जानकारी देंगे। साथ ही हरियाणा में ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ अभियान को प्रभावी ढंग से चलाने के लिए जिला-वार जिम्मेदारियां तय की जाएंगी।

इस अहम बैठक में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव कुमारी सैलजा, राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, लोकसभा सांसद और कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा, एआईसीसी सचिव एवं सह-प्रभारी जितेंद्र बघेल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button