हाईवे पर अनियंत्रित हुई स्कोर्पियो बाइक पर चढ़ी, दो की मौके पर हुई मौत

गोविंदगढ़ (जयपुर) ।जयपुर में एनएच 52 पर ढाेड्सर के पास एक बोलेरो बाइक पर चढ़ गई जिससे दो लोगों की मौत हो गई। बाइक सवार दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा होते ही लोगों ने एंबुलेंस को फोन कर दिया था, लेकिन एंबुलेंस नहीं आई। जानिए कैसे हुई दुर्घटना ….
हाईवे पर अनियंत्रित हुई स्कोर्पियो बाइक पर चढ़ी, दो की मौके पर हुई मौत
– पुलिस के अनुसार नेशनल हाईवे 52 पर ढाेड्सर के पुराने बस स्टेंड के पास दो लोग बाइक से जा रहे थे।
– पीछे से आई एक स्कोर्पियो बाइक पर चढ़ गई। इससे बाइक सवार दोनों लोग बुरी तरह घायल हो गए।
– वहां से गुजरने वाले लोग मदद को आए तथा पुलिस व एंबुलेंस को फोन किया।
– लोगों ने अपने वाहन से दोनों को पास के अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
– दुर्घटना में मारे गए दोनों लोग सड़क पर पड़े रहे, लेकिन 108 एंबुलेंस नहीं आई। बाद में पता चला कि एंबुलेंस खराब थी। लोग दोनों को अस्पताल ले गए।
– ग्रामीणों ने कहा कि अगर एंबुलेंस समय से आ जाती तो दोनों की जान बच जाती।
 
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, लगा जाम
– हादसे के बाद वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण आ गए। दो लोगों की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने वहां जाम लगा दिया।
– हालांकि तब तक पुलिस वहां पहुंच चुकी थी। पुलिस ने लोगों को समझाया और जाम खुलवाया।
– हाईवे पर करीब 15 मिनट तक जाम रहा। इतने में ही वहां लंबी लाइन लग गई।
 
मलबा बना दुर्घटना का कारण
– ग्रामीणों का कहना था कि एक्सीडेंट वहां पड़े मलबे के कारण हुआ।
– प्रशासन ने हाईवे पर बनी पुरानी दुकानों को तोड़ा था। दुकानों का मलबा वहीं पड़ा रहा। इससे स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बाइक पर चढ़ गई जिससे दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई।
– ग्रामीणों ने कहा कि यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन कोई सुध नहीं लेता।
 
इनकी हुई मौत
 
– सीताराम (30) पुत्र मोतीराम यादव व जेठमल पुत्र केलूराम (30) निवासी भीलवाड़ा की मौके पर ही मौत हो गई।
 
Back to top button