हाइवे के डिवाइडर पर किसान ने उगाई फसल, पूरा मामला जानकर हर कोई हुआ हैरान…
मध्य प्रदेश में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक किसान ने फोर लेन हाइवे के बीच बने डिवाइडर पर ही फसल उगा ली. अब वहां सोयाबीन की फसल लहलहा रही है.
दरअसल, बैतूल से भोपाल के लिए एनएचएआई की फोर लेन सड़क बन रही है जिसके बीच बने डिवाइडर पर ही लोगों ने खेती शुरू कर दी.
बैतूल के आठवें मील पर फोर लेन के बीचोंबीच बने डिवाइडर पर दस फीट चौड़ी और लगभग 300 फीट लंबी जगह पर लाला यादव नाम के किसान ने सोयाबीन बो दिया था.
अब यहां सोयाबीन की फसल लहलहाने लगी है. हाईवे से गुजरने वाले लोग भी इसे हैरत से देखते हैं कि डिवाइडर पर पेड़-पौधे लगते है लेकिन यहां तो फसल लग गई.
खेती करने वाले किसान लाला यादव का कहना है कि वे अपने खेत में सोयाबीन की बोवनी कर रहे थे तो 5 किलो सोयाबीन का बीज खाद मिला हुआ बच गया था. वह खराब हो जाता इसलिए डिवाइडर पर जमीन खाली थी, तो वहां डाल दिया था. अब वहां सोयाबीन की फसल निकल आई है. अब देखना है कि प्रशासन और एनएचएआई क्या कार्यवाही करते हैं.
तहसीलदार का कहना है कि सूचना मिली थी कि फोरलेन के डिवाइडर पर किसी किसान ने सोयाबीन की फसल लगाई है. मौके पर जांच की तो सूचना सही पाई गई. इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी.