हांगकांग में आज बंद रहेगी रेल सेवा, सामने आई ये बड़ी वजह…

हांगकांग की सरकार ने शुक्रवार को मास्क पहनकर प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. हांगकांग की मुख्य कार्यकारी कैरी लैम की सरकार ने शुक्रवार को सार्वजनिक सभाओं में मास्क पहनने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा शनिवार को हांगकांग में ट्रेन सेवा भी बंद रहेगी.
साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक वापस लिए गए विवादित प्रत्यर्पण बिल के लाए जाने के बाद शहर में लगभग चार महीनों से चले आ रहे सरकार विरोधी प्रदशनों को रोकने के मकसद से लगाया गया यह प्रतिबंध शुक्रवार मध्य रात्रि के बाद से प्रभाव में आ चुका है.
इराक में भयानक खूनखराबे में अब तक 60 की मौत
प्रतिबंध लगाए जाने की पुष्टि करते हुए लैम ने कहा कि हम बढ़ती हिंसा को इस प्रकार से होते रहने देने की अनुमति नहीं दे सकते हैं. हम हिंसा को रोकने के लिए संभावित कानूनों की खोज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शुक्रवार सुबह एक्सो की विशेष बैठक बुलाई और मास्क पहनकर प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध लागू करने का फैसला किया. यह शुक्रवार मध्यरात्रि के बाद से प्रभाव में आएगा.
वहीं, हांगकांग में सभी ट्रेन सेवा को शनिवार के लिए स्थगित कर दिया गया है. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन समेत शनिवार को सभी ट्रेन सेवा को रोक दिया गया है. हांगकांग के रेल ऑपरेटर ने कहा कि पूरी मेट्रो प्रणाली शनिवार को बंद रहेगी. दरअसल, विरोध प्रदर्शन में रेलवे स्टेशन को नुकसान पहुंचाए जाने के बाद ये फैसला किया गया है.