हस्तमैथुन करते समय लड़के रखें इन बातो का ध्यान…

पुरुषों के लिए हस्तमैथुन करना मानसिक और शारीरिक दोनों तरह के स्वस्थ के लिए लाभदायक होता है। पुरुषों को इसके लिए Doctors राय देते हैं क्योंकि इस तरह पुरुष खुद को अच्छे से संतुष्ट कर पातें है। मगर हस्तमैथुन को और रोमांचक बनाने के लिए पुरुष अक्सर कुछ ऐसे तरीके अपनाते हैं जो उन्हें सीधे डॉक्टर के पास पहुंचा देता है। तो चलिए आपको बतातें हैं की हस्तमैथुन करते समय किस तरह की गलतियां नहीं करनी चाहिए।
करते समय न करें तेजी:
पुरुष बहुत बार हस्तमैथुन करते वक़्त इतने उत्तेजित हो जाते हैं की वह अपने प्राइवेट पार्ट को इतने जोर जोर से रगड़ते हैं की बाद में उन्हें अपने पेनिस में सूजन और साथ में दर्द का पीड़ा देने वाला अहसास होने लगता है।
जोर से न दबाएं:
कई बार हस्तमैथुन करते वक़्त पेनिस को इतने जोर से पुरुष दबा लेते हैं की उस के कारण फ्रैक्चर होने का डर बन जाता है। बतादें की अधिकतर पुरुष गलत तरीके से हस्तमैथुन करने के वजह से अपने प्राइवेट पार्ट को फ्रैक्चर कर लेते हैं।
चलती गाड़ी में हस्तमैथुन करने से बचें:
एक सर्वे के मुताबिक, ज्यादातर लोग कार में हस्तमैथुन करने की वजह से एक्सीडेंट के शिकार हो जाते हैं। अगर आपको बाहर उत्तेजना होती है तो आप खुद पर संयम रखें और इस तकलीफ से बचने के लिए घर पर आकर आराम से हस्तमैथुन करें।
लिग को न फसाए किसी और चीज में:
अक्सर 24 साल से लेकर 28 साल के बीच के लड़के जो सिंगल होते हैं वह अपने हस्तमैथुन को और रोमांचक बनाने के लिए अजीबो-गरीब तरीके अपनाते हैं। बतादें की रोमांचक के लिए लड़के अपने लिग किसी भी चीज में अटका देते हैं जो बाद में अगर नहीं निकल पाता तो डॉक्टर का सहारा लेना पड़ता है।