हवा तैरती है ये एयरबाइक, अब आप भी पंछियों की तरह हवा में कर सकेंगे ग्लाइड

हवा में कौन नहीं उड़ना चाहता है. आज भी इंसान का सपना है कि वह पंछियों की तरह हवा में उड़ सके. अभी यह केवल हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज के जरिये हो पाया है. लेकिन उनमें वह उड़ान और आसानी नहीं होती है, जैसी कि एक पंछी में होती हैं. पर पोलैंड की एक कंपनी ने यह सपना सच कर दिखाया है उसने ऐसी एयरबाइक बनाई है जिसके जरिए इंसान पंछियों की तरह हवा में ग्लाइड कर सकेंगे. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो तेजी से वायरल होता दिख रहा है. इसे विज्ञान फंतासी की तरह बनाया है और यह बाइक स्टार्स में दिखाई गई स्पीडर बाइक से प्रेरित लग रही है.

बहुत तेजी से उड़ सकता है ये
पोलैंड की वोलोनॉट ने पहली होवरबाइक व्हीकल बनाया है जो अन्य वाहनों की तरह ईंधन का इस्तेमाल नहीं करती है. कंपनी का दावा है कि यह करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा में उड़ सकती है. इस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में  यह उपकरण आराम से हवा में पंछी की तरह ग्लाइड करता लग रहा है और उसमें किसी तरह की फड़फड़ाने या कंपन की प्रक्रिया का भीअहसास नहीं हो रहा है.

कैसे चलती है ये बाइक?
हैरानी की बात तो ये है कि एक समय पर बाइक हवा में ही धीरे से रुक जाती है और फिर से धीरे धीरे दिशा बदल कर आगे बढ़ जाती है. फिलहाल कंपनी ने अभी तक एयरबाइक की विस्तृत जानकारी का खुलासा नहीं किया है. कंपनी के ससंथापक और आविष्कारक टोमाज़ पटान ने इसे बहुत ही गोपनीय तरीके से विकसित किया है. लेकिन इसके बारे में बताते हुए कंपनी ने यह जरूर कहा है कि कि इसे जेट प्रपल्शन से चलाया जाता है.

कई बार करनी पड़ी कोशिश
कंपनी का कहना हैकि इस एयरबाइक में एक कंपनी का अपना ही स्टेबलाइजेशन सिस्टम लगा हुआ है जिसे एक फ्लाइट कम्प्यूटर ऑटोमैटिक हूवर और आसान नियंत्रण प्रदान करता है. इस संस्करण को बहुत ही मेहनत और कई प्रयासों के बाद बना पाना संभव हो पाया है, इसके लिए मई 2023 से कोशिशें चल रही थीं.  लेकिन यह कब और कैसे विकसित हुई इसकी विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है.

Back to top button