हल्दी रस्म में एंट्री ले रहे थे दूल्हा-दुल्हन, तभी हाइड्रोजन गुब्बारों में हुआ धमाका

वीडियो में साफ दिखता है कि दूल्हा और दुल्हन बड़े प्यार से, मुस्कुराते हुए, उस गुब्बारों वाले सेटअप में से गुजरने ही वाले थे कि अचानक पीछे से किसी ने कलर गन ऊपर की तरफ चला दी।
दिल्ली में एक शादी का समारोह उस वक्त गम में बदल गया, जब हल्दी की रस्म के दौरान हुआ एक छोटा-सा एक्सपेरिमेंट बड़े हादसे में बदल गया। कपल ने अपनी एंट्री को थोड़ा हटकर और खास बनाने के लिए हाइड्रोजन से भरे गुब्बारों का आर्च लगाया था, लेकिन उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि यही सजावट उनकी खुशियों पर पानी फेर देगी। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में साफ दिखता है कि दूल्हा और दुल्हन बड़े प्यार से, मुस्कुराते हुए, उस गुब्बारों वाले सेटअप में से गुजरने ही वाले थे कि अचानक पीछे से किसी ने कलर गन ऊपर की तरफ चला दी। गन से निकली गर्मी सीधा गुब्बारों पर पड़ी और पलभर में तेज धमाके के साथ गुब्बारे फट गए। धमाका इतना जोरदार था कि कपल की एंट्री के बजाय वहां चीख-पुकार मच गई। कुछ ही सेकंड में माहौल खुशियों से डर और घबराहट में बदल गया।
हल्दी की रस्म में बुरी तरह झुलसा कपल
पोस्ट में कपल ने खुद बताया कि उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उनकी हल्दी की रस्म के दिन ऐसा कुछ भी हो सकता है। दोनों इस हादसे से बुरी तरह झुलस गए थे। दुल्हन के चेहरे और पीठ पर जलने के निशान आए, वहीं दूल्हे के हाथ और पीठ झुलस गई। दोनों के बाल भी जल गए, जिन्हें बाद में ठीक करवाना पड़ा। दुल्हन ने तो यहां तक लिखा कि जिस दिन उन्हें दुल्हन की तरह सबसे सुंदर दिखना था, उस दिन उन्हें चोटों को मेकअप से छिपाना पड़ रहा था।
हाइड्रोजन गुब्बारा फटा
कपल के मुताबिक उनकी एंट्री का असली प्लान कुछ और था। पहले गुब्बारे छोड़ने थे और उसके बाद कलर गन चलनी थी। लेकिन जल्दबाजी में किसी ने गलत दिशा में गन चला दी और सीधा गुब्बारों में भरी हाइड्रोजन गैस गर्म होकर फट पड़ी। यह पूरा हादसा सेकंडों में हो गया, लेकिन कपल को इससे उबरने में कई दिन लग गए। हादसे के बावजूद कपल ने अपनी रस्में रुकने नहीं दीं। उन्होंने बताया कि दर्द और घबराहट के बीच भी वे दोनों ने हल्दी, वरमाला और बाकी रस्में पूरी कीं। उन्होंने कहा कि चाहे परफेक्ट नहीं था, लेकिन उनके लिए वो दिन फिर भी खास ही रहेगा क्योंकि दोनों ने हिम्मत नहीं हारी।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो वायरल होने के बाद लोग खूब नाराज भी हुए और चेतावनी देने लगे। कईयों ने लिखा कि हाइड्रोजन बहुत आसानी से आग पकड़ लेती है। इसलिए शादी जैसे आयोजनों में इसका इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए। कुछ यूजर्स ने कहा कि सोशल मीडिया देखकर लोग ऐसे आइडियाज कॉपी कर लेते हैं, बिना यह सोचे कि कितने खतरनाक हो सकते हैं। कई लोगों ने यह भी लिखा कि सिर्फ दिखावे के लिए अपनी और दूसरों की जान खतरे में डालना बिल्कुल ठीक नहीं।





