हर्ष फायरिंग में युवक को लगी गोली

नवाबगंज। अजगैन थानाक्षेत्र के गांव दरियापुर में हर्ष फायरिंग के दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को परिजन सीएचसी लेकर गए।
हर्ष फायरिंग में युवक को लगी गोली
युवक की हालत गंभीर देख डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन परिजन उसे जिला अस्पताल न ले जाकर नर्सिंगहोम में भर्ती कराया है। मामला पुलिस की जानकारी में आने के बाद बिना किसी तहरीर के पुलिस ने अपनी ओर से फायर करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

ये भी पढ़े: ये है बुंदेलखंड का ‘मोस्ट वांटेड’ डकैत, इसके आगे चूड़ियां खनका रही योगी की पुलिस

दरियापुर में शनिवार को अस्मत पुत्र रहमत के लड़के की शादी थी। बारात के दौरान ही किसी युवक ने तमंचे से फायर कर दिया। जिसमें गोली सीधे न जाकर दीवार से टकराकर शाद अहमद के पेट में जा धंसी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शाद अहमद के जमीन पर गिरते ही अफरातफरी मच गई। 

परिजन आननफानन में शाद अहमद को लेकर सीएचसी आए। हालत गंभीर देख डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन परिजन जिला अस्पताल न ले जाकर उसे नर्सिंगहोम लेकर चले गए। घटना की जानकारी पुलिस को होेते ही एसओ संतोष तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। तहरीर न आने पर अस्मत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

-हालत गंभीर देख सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर, परिजन ले गए नर्सिंगहोम
-तहरीर न आने पर पुलिस ने अपनी ओर से दर्ज किया मुकदमा

Back to top button