हर्षिल में तेलगाड के मुहाने पर टूटा पहाड़, झील बनने का खतरा बना

अलर्ट के बीच उत्तरकाशी में एक बार फिर लोगों के बीच दहशत का माहौल है। यहां तेलगाड के मुहाने पर पहाड़ टूट गया है।
हर्षिल में तेलगाड के मुहाने पर पहाड़ टूटने के कारण उसका प्रवाह रुक गया है। वहीं सुबह पहाड़ टूटने से पहले उसमें मलबा ओर पानी बह कर आया। मुहाने पर पहाड़ टूटने के कारण रुके प्रवाह से ऊपर झील बनने का खतरा बना हुआ है।
वहीं पुलिस ने हर्षिल ओर निचले इलाकों में लोगों को सावधानी पूर्वक रहने ओर अलर्ट रहने को कहा है। वहीं इस घटना से हर्षिल क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।